CRIME:टिपनी से सैगोना मार्ग बनरांका के पूर्व मुख्य मार्ग पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या




बेमेतरा:बेमेतरा जिले में इन दिनों क्राइम दिनों दिन बढ़ रहा है लूट , हत्या ,चोरी जैसे घटनाएं रोज घट रही है।अभी इन दिन जिले में डीजल चोरी का मामला बहुत ज्यादा सामने आ रहा है जहां जिले में सबसे ज्यादा जुआ सट्टा दारू अवैध कार्य धड़ल्ले से चल रहा है
ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम टिपनी से सैगोना मार्ग बनरांका के पूर्व मुख्य मार्ग पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है चाकू से पेट व गला मे संघातिक वार किया गया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी बताया जा रहा है मृत युवक की पहचान थानखम्हरिया क्षेत्र ग्राम चिखली निवासी की गयी है।
हत्या का कारण अज्ञात