CG:ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट में पुलिस सहायता केन्द्र का किया गया प्रारंभ...08 अप्रैल को दो समुदाय के बीच हुआ था हिंसा झड़प..गांव में अब रहेगा पुलिस स्टाफ....शुभारंभ में ASP पंकज पटेल,SDOP तेजराम पटेल, मनोज तिर्की,टीआई विवेक पाटले सहित उपस्थित




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:थाना साजा जिला बेमेतरा छ.ग. के बिरनपुर शक्तिघाट में दिनांक 08.04.2023 को दो समुदायों के मध्य हुए विवाद, मारपीट, आगजनी एवं हत्या की घटनाओं को लेकर उत्पन्न विवाद के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट में पुलिस कैंप (पुलिस सहायता केन्द्र ) का शुभारंभ किया गया। ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट में पुलिस सहायता केन्द्र का शुरूआत होने से निश्चित तौर पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र के आमजन अपनी समस्याओं/शिकायतों को पुलिस सहायता केन्द्र में कर सकते है । इसके साथ ही इस इलाके में अपराध पर लगाम लग सकेगाइस अवसर पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल, एसडीओपी मनोज तिर्की, तेजराम पटेल,टीआई विवेक पाटले.सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे