बेमेतरा शहर में बनेगा संत शिरोमणी बाबा गुरुघासीदास जी की स्मृति में चौक तथा सांस्कृतिक भवन: विधायक आशीष छाबड़ा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की मांग पर संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ ने *बेमेतरा शहर में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी स्मृति में नगर में चौक चौराहा का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 20 लाख रुपए होगी* साथ ही *सांस्कृतिक भवन निर्माण की स्वीकृति भी राज्य शासन द्वारा की गई है जिसकी लागत 25 लाख रुपए होगी* ज्ञात हो कि संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास के प्रति अपनी व्यक्तिगत आस्था एवं बेमेतरा क्षेत्र में सतनाम पंथ को मानने वाले लाखो समर्थको की भावना से विधायक आशीष छाबड़ा ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को अवगत कराया तथा इस मांग को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के लिए निवेदन किया था विधायक आशीष छाबड़ा संत शिरोमणि के लिए अगाथ आस्था को देखते हुए राज्य शासन ने विधायक की मांग पर अतिशीघ्र निर्णय लेकर बेमेतरा नगर में सत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास चौक निर्माण कार्य एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण की स्वीकृति की है इससे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा की मांग पर सतनाम पंथ पूज्य बाबा अमरदास जी की स्थिति चेटुवा पूरी धाम हेतु पूल निर्माण एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति भी की गई है विधायक आशीष छाबड़ा अपने निर्वाचन के कार्य से ही सभी समाज के साथ लेकर चल रहे है तथा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है धार्मिक कार्यों में विधायक की सक्रियता का फायदा क्षेत्र के लोगो को निरंतर मिल रहा है विधायक आशीष छाबड़ा ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है जो उन्होंने जनभावना का सम्मान किया