जिले के तीन थानों में दर्ज 9 अपराध हत्या,डकैती,आईईडी विस्फोट,पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने सहित अन्य घटनाओं में शामिल स्थाई वारंटी नक्सली मंगा गिरफ्तार




सुकमा -जिले में सक्रीय नक्सलियों की कमर तोड़ने में सुकमा जिला अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में लोगो की सुरक्षा में तैनात डीआरजी एसटीएफ सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिला के थाना फुलबगड़ी गादीरास व केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत हत्या, डकैती,आईईडी विस्फोट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग सहित कई घटनाओं में शामिल स्थायी वारंटी नक्सली माड़वी मंगा उर्फ गंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है । बस्तर आईजी सुन्दरराज पी.एवं सीआरपीएफ डीआरजी योज्ञान सिंह के मार्गदर्शन तथा एसपी सुनील शर्मा के निर्देश के तहत चलाए जा रहें पूना नरकोम अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी पश्चात पूछताछ पर माड़वी मंगा उर्फ गंगा के निशानदेही पर 01नाग आईईडी,2नाग जिलेटिन रॉड,8 नग डेटोनेटर, 3 मिटर कोर्डेक्स वायर, 20मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 20नग पेंसिल सेल वा नक्सली पर्चा ब्रांड हुआ है आरोपी मंगा को गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया