यहां के साप्ताहिक बाजार में टीआई ने किया पैदल भ्रमण।

यहां के साप्ताहिक बाजार में  टीआई ने किया पैदल भ्रमण।

जेब कतरों व चोरों के खिलाफ लखनपुर टीआई संदीप कौशिक व थाना स्टाफ ने किया पैदल भ्रमण।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर के साप्ताहिक बाजार बुधवार को थाना प्रभारी टीआई संदीप कौशिक के द्वारा पैदल भ्रमण करके पूरे बाजार में घूम कर भ्रमण किया गया ,जहां बाहरी व्यक्तियों का तथा महिलाएं जो जेब कतरने का काम , मोबाइल चोरी करने, जेब से पैसा निकालने का काम बहुत ही तेजी से सभी बाजारों में चल रहा है, तथा आसपास के इलाकों में वाह साप्ताहिक बाजारों में बाइक चोरी का भी सिलसिला लगातार जारी है । बाहरी महिलाएं गोद में बच्चा लेकर चोरी करने का काम करते हैं अगले बुधवार को एक महिला को ऊपर कारवाई किया गया था। वह बाहरी व्यक्ति या महिलाओं से चोरों से पूछताछ करने पर पता चलता है कि सभी जगह आसपास के साप्ताहिक बाजारों में घूम कर चोरी का कार्य करना उनका पेसा बन गया है ।इसलिए थाना प्रभारी संदीप कौशिक व देवेंद्र सिंह रंजीत मींज राहुल व अन्य स्टाफ के द्वारा पूरे साप्ताहिक बाजार में पैदल घूम कर जेब कतरों का जांच किया गया । थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया की इस सप्ताह चोरों का कोई पता नहीं चला है ।अगले सप्ताह भ्रमण करते रहेंगे, संदिग्ध व्यक्ति से लगातार पूछताछ करके कार्रवाई की जा रही है। उनके द्वारा बाजार में दुकान दारो को मोबाइल के माध्यम से सन्दित व्यक्ति की खबर होने पर सूचना देने की बात कही गई है। लखनपुर बाजार के व्यापारियों के द्वारा पुलिस की इस कार्रवाई i पर संतोष जाहिर किया गया है ।व्यापारियों का कहना है की बाजार में आए दिन अन्य प्रकार की घटना सुनाई देती रहती है जो की चिंता की विषय बनी है पुलिस की इस कार्रवाई से चोर एवं जेबकतरो से छुटकारा मिलने की संभावना है।