लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने किया बच्चों का स्वागत.... दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.... किताबें व साइकिल का किया गया वितरण....




02अगस्त,सोमवार/रायपुर कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को संक्रमण दर में कमी आने पर 02 अगस्त से खोला गया। आज स्कूल खोले जाने पर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का स्वागत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल खुलने के पहले दिन विधायक विकास उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को क़िताबों का वितरण किया साथ ही छात्राओं को साइकिल भी भेंट की। विधायक महोदय ने बताया कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं एवं उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी प्राथमिकता हैं, बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हैं अतः उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देने मैं आज स्वयं अपने विधानसभा के शासकीय स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को बधाई स्वरूप किताबें व साईकिल भेंट की। आज के इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय जी अपने विधानसभा के मायाराम सुरजन उ.मा.शा. चौबे कॉलोनी,शास.उ.मा.शा. रामनगर,स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम आर.डी. तिवारी विद्यालय आमापारा,न.नि.उ.मा. शा. खमतराई,शास. उ.मा.शा. तिलक नगर गुढ़ियारी,शास. उ.मा.शा. हीरापुर,शास. उ.मा.शा. अटारी,पं. गिरिजाशंकर मिश्र शास.उ.मा.शा. रायपुरा,पं. रामसहाय मिश्रा न.नि.उ.मा.शा. मोहबाबाजार,शास. उ.मा.शा. रविशंकर परिसर,शास. उ.मा.शा. बढ़ई पारा में पहुंचकर बच्चों से मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।