आगामी 14 अगस्त को कॉंग्रेस प्रत्येक वार्ड में निकालेगी संविधान यात्रा...




आगामी 14 अगस्त को कॉंग्रेस प्रत्येक वार्ड में निकालेगी संविधान यात्रा
संविधान यात्रा को लेकर राजीव भवन में बैठक हुई संपन्न
जगदलपुर : आज सम्भाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में आगामी 14 अगस्त को आयोजित कॉंग्रेस की संविधान यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई..
इस अवसर पर सुशील मौर्य ने बैठक को सम्बोधित कर कहा,प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रस्तावित संविधान यात्रा किया जाना है,जो कि बिजली के दामों की बढ़ोतरी, नगरीय निकायों के अध्यक्षों के वित्तीय अधिकार की वापसी और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर संविधान यात्रा निकालेगी।आगामी 14 अगस्त को संविधान यात्रा के रूप में प्रभात फेरी निकालेगी।जिसमें देश के संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा ली जाएगी।जिसमें समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रपिता के प्रिय भजन वैष्णव जन का गान किया जाएगा। इस प्रभात फेरी में भारत का संविधान की प्रति, तिरंगा और बापू का चित्र लेकर इस यात्रा में चलेंगे...
मौर्य ने कहा वही 16 अगस्त को गौ सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत नेता व समस्त कार्यकर्ता आवारा मवेशी लेकर सरकारी दफ्तरों में लेकर जाएंगे। कांग्रेस यह चेतावनी देती है कि 15 अगस्त तक आवारा पशुओं के संबंध में सरकार कोई ठोस निराकरण नहीं करती तो 16 अगस्त को कांग्रेसी कलेक्टर दफ्तर, एसडीएम कार्यालय समेत सभी सरकारी विभागों में मवेशी ले जाकर छोड़ेंगे।गायों की मौत तथा खुले मवेशियों के कारण सड़क हादसे प्रदेश की बड़ी समस्या बन गई है।भाजपा सरकार आने के बाद से गौवंश बदहाल है। कांग्रेस की गोधन योजना को बंद करके गौवंशों को सड़क पर छोड़ दिया गया है। सरकार लापरवाह बनी हुई है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन,निगम अध्यक्ष कविता साहू,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,जतिन जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,अमजद खान, दिनेस यदु, रामशंकर राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,असीम सूता,जाहिद हुसैन,अनुराग महतो,महेश द्विवेदी,अभिषेक नायडू, निकेत झा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई,संदीप दास,सहदेव नाग,शादाब अहमद तरणजीत सिंह, उस्मान रज़ा, विक्की राव,पार्षद ललिता राव,कोमल सेना, पार्षद सुनिता सिंह,एसनीला ,ज्योति राव,पापिया गायन, अपर्णा बाजपेयी, सुषमा सुता,नाग सहित ब्लॉक अध्यक्षगण,पार्षद गण,युवा कांग्रेस, महिला कॉंग्रेस, सेवादल व विभिन्न प्रकोष्ठ मोर्चा के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।