CG डबल मर्डर : दो युवको की निर्मम हत्या...बीच सड़क पर डंडे से पीट पीटकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 2 लोगों की निर्मम हत्या (brutal murder of 2 people) कर दी गई है CG Double Murder: Brutal murder of two youths... Two people were beaten to death with a stick in the middle of the road

CG डबल मर्डर : दो युवको की निर्मम हत्या...बीच सड़क पर डंडे से पीट पीटकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार…
CG डबल मर्डर : दो युवको की निर्मम हत्या...बीच सड़क पर डंडे से पीट पीटकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार…

CG Double Murder: Brutal murder of two youths... 

नया  भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 2 लोगों की निर्मम हत्या (brutal murder of 2 people) कर दी गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, डेहरी गांव में बीती देर रात बीच सड़क पर डंडे से पीट पीटकर 2 लोगों को मौत (murder) के घाट उतारा दिया गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक व आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं. हत्या का कारण अज्ञात है. ये घटना देवकर चौकी की है.

जानकारी के अनुसार, डेहरी रोड देर रात को बचेडी निवासी विनोद यादव पिता जगदीश यादव 37 साल और गांव के सुरेश धुर्वे पिता शोभा राम 40 साल देवकर से अपने गांव जा रहे थे. वहीं रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के आरोपी बद्री नाथ यादव ने रास्ता रोककर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दोनों की निर्मम हत्या ((brutal murder) कर दी. घटना की सूचना पर देवकर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया दिया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस आरोपी से पुछताछ करने में जुटी हुई है.