केकराखोली मेंअखिल भारतीय गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य एवं कला सम्मेलन ....




धमतरी जिले के केखराखोली में तीन दिवसीय अखिल भारतीय गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य एवं कला सम्मेलन संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में समापन के अवसर पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य अतिथ्य एवं विशेष अतिथि बी एल कोर्राम,शेर सिंह गोंड़िया,कृष्णा नेताम और क्षेत्र के आदिवासी समाज के समाजिकजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुई ....
कार्यक्रम का शुभारंभ आदिशक्ति बुढ़ा देव,आंगा देव व क्षेत्र के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बबोधन में डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि ग्राम केकराखोली के ग्रामीणों को बधाई एवं गोंडी धर्म साहित्य कला संस्कृति को संरक्षित करने एवं आने वाली पीढ़ी को जानकारी देने एवं संस्कृति साहित्य परंपरा देवी-देवताओं को न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश विदेश तक गोंड़ी धर्म का संदेश और उन्नति का कार्य किया है इसलिए ग्राम केकरा खोली के साथ-साथ समस्त सगाजनों को बधाई दिए,बी.एल.कोर्राम,शेर सिंह गोंड़िया,कृष्णा नेताम के प्रति भी आभार व्यक्त किए जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कोई भी सरकार मूल निवासियों के धर्म एवं उनके अधिकार की उपेक्षा नहीं कर सकता इसलिए छत्तीसगढ़ के मुखिया ने भी मूल निवासियों को उनके अधिकार जल जंगल और जमीन,65 प्रकार के वन उपज कोदो कुटकी रागी का समर्थन मूल्य व्यक्तिगत पट्टा वन संसाधन अधिकार देने का काम किया एवं अभ्यारण तथा नगरीय क्षेत्र में वन अधिकार पट्टा देने का काम किया है संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मूल निवासियों के स्वाभिमान व आत्म सम्मान के रक्षा करते हुए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की है और छत्तीसगढ़ के मुखिया द्वारा भी इस दिन को अवकाश घोषित किया वर्तमान समय भौतिक चकाचौंध और प्रतिस्पर्धा का युग है समाज के लोगों को इससे सचेत रहना है और समाज को बाहरी आडंबर से बचाना है। धार्मिक अतिक्रमण से बचाना है क्योंकि गोंडी धर्म सरल सहज और प्रकृति के मानने वाले लोग हैं कोई बनावटी दिखावटी नहीं है इसलिए इसे संजोकर रखना है ।
उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान सविता सोन,आदित्य तिवारी,घुरऊराम गोटा,जागेश्वर गोटा,जग्गू नेताम,पुरुषोत्तम मरकाम,कुंवर सिंह गोटा शंकर लाल मरकाम,सोप सिंह मंडावीशिवप्रसाद कोमरे,भुखऊराम कुंजाम ,श्रवण पोटाई दुलार सिंह,फूल सिंह गोटा भाव सिंह मरकाम,बल्लू पोटई,जगदीश मरकाम,घनश्याम मरकाम मोतीराम,धनसिंह अनसूइया ध्रुव,अनु यादव देवगन नेताम एवं क्षेत्र के समाजिकजनों के साथ माताएं,युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन ईश्वर मंडावी द्वारा किया गया ।