प्रधान आरक्षक शहीद: जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, फायरिंग में घायल एक प्रधान आरक्षक शहीद....
छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। डब्बाकोन्टा में सीआरपीएफ कैम्प में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में कोबरा 222वीं वाहिनी के एक जवान शहीद हो गए।




Pradhan aarakshk sahid javano ke kaimp par naksaliyo ne kiya hamla
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। डब्बाकोन्टा में सीआरपीएफ कैम्प में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में कोबरा 222वीं वाहिनी के एक प्रधान आरक्षक शहीद हो गए।
आज दिनांक 29.11.2022 को लगभग 16ः30 बजे 17ः00 बजे के मध्य जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत नवीन कैम्प डब्बाकोन्टा एवं पेंटापाड़ जंगल के मध्य Operation duty में तैनात सुरक्षा बल के ऊपर माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई।
सुरक्षा बल द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई, जिससे माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये।
माओवादियों द्वारा की गई फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी का 01 प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया एवं फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उपरोक्त प्रधान आरक्षक शहीद हो गये। आसपास के क्षेत्र में रि-इंफोर्समेंट हेतु भेजे गये अतिरिक्त सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।