बुल्डोजर पर टैक्टर भारी..बुल्डोजर से होती है घाट कटिंग. किसानों के पैदा किये अन्य को घर तक ले जाने का प्रतीक है टैक्टर. डॉ.विनय जायसवाल…

The tractor is heavy on the bulldozer.. The ghat cutting is done by the bulldozer. The tractor is a symbol of carrying others born of farmers to their homes. Dr. Vinay Jaiswal.

बुल्डोजर पर टैक्टर भारी..बुल्डोजर से होती है घाट कटिंग. किसानों के पैदा किये अन्य को घर तक ले जाने का प्रतीक है टैक्टर. डॉ.विनय जायसवाल…
बुल्डोजर पर टैक्टर भारी..बुल्डोजर से होती है घाट कटिंग. किसानों के पैदा किये अन्य को घर तक ले जाने का प्रतीक है टैक्टर. डॉ.विनय जायसवाल…

 

मनेंद्रगढ़ विधायक के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाल .खैरागढ़ सहित सभी राज्यो के उपचुनाव में जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न. कहा सेमीफाइनल जीत कर फ़ाइनल में किया प्रवेश

अरमान हथगेंन

कोरिया/चिरमिरी । खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव भारी मतों से जीतने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में  विशाल आतिशबाजी करते हुए विधायक निवास से ट्रैक्टर रैली निकाल कर जमकर जश्न मनाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के जीत पर बधाइयां दी ! एवं पुरे देश में हुए उप चुनाव में भाजपा को मात देने की बात कही । इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि यह जीत खैरागढ़ की जनता की जीत है । खैरागढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा करके विकास पर अपना मोहर लगाया है । खैरागढ़ उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यो में केंद्र की गूंगी बहेरी सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया है । खैरागढ़ जीतने से यह साबित हो गया कि खैरागढ़ क्षेत्र की जनता ने भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर अपना विश्वास जताया है ।  वर्ष 2023 के आम चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत कर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी ।

 

 छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल लगातार प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे हैं और चाहे वह किसान हो मजदूर हो मध्यम वर्गीय परिवार हो या आम जनता हो सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं । उसी का परिणाम है कि खैरागढ़ की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाया है । विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में बुल्डोजर पर किसानों की ट्रैक्टर भारी साबित हुई बुल्डोजर से केवल घाट कटिंग की जाती है वह किसी भी स्थान में नुकसान को बढ़वा देती है पर ट्रैक्टर हमेशा किसानों के अन्य को उनकी पैदावार भूमि से अनाज को रख कर उनके घर तक ले जाने का प्रतीक है । इसका कारण यही है की यह  किसानों की जीत है ।

 

बहरहाल खैरागढ़ उप चुनाव जीतने पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के समस्थ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दी और विधायक डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में उनके निवास से लेकर शहर के सभी क्षेत्रों ट्रैक्टर रैली निकाल कर विशाल आतिशबाजी करते हुए कांग्रेसी खुशी का जश्न मनाते दिखाई दिए । इस ख़ुशी के अवसर पर मनेंद्रगढ़ डॉक्टर विनय जयसवाल के साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल उनके साथ ट्रैक्टर में बैठ कर शहर का भ्रमण करती दी दिखी.

 

जीत के जश्न में मुख्य रूप से नगर पालिक निगम की सभा पति गायत्री बिरहा. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीता डे. वरिष्ठ कांग्रेसी. मनोज जैन. गुरु वेज सिंह. प्रदीप प्रधान, मंजीत सिंह, वरुण शर्मा, शंकर रॉव, ददन सिंह के साथ समस्थ निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षद. एमआईसी पार्षद, युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस, समस्थ  एनएसयुआई के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।