‘OG’ Release Date : 'OG' की रिलीज डेट हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमा घर में तहलका मचने को तैयार, विलेन के रोल में नजर आएंगे इमरान हाशमी...

‘OG’ Release Date: Release date of ‘OG’ announced, ready to create a stir in cinema halls on this day, Emraan Hashmi will be seen in the role of villain… ‘OG’ Release Date : 'OG' की रिलीज डेट हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमा घर में तहलका मचने को तैयार, विलेन के रोल में नजर आएंगे इमरान हाशमी...

‘OG’ Release Date : 'OG' की रिलीज डेट हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमा घर में तहलका मचने को तैयार, विलेन के रोल में नजर आएंगे इमरान हाशमी...
‘OG’ Release Date : 'OG' की रिलीज डेट हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमा घर में तहलका मचने को तैयार, विलेन के रोल में नजर आएंगे इमरान हाशमी...

‘OG’ Release Date :

 

नया भारत डेस्क : तेलुगु सिनेमा के पावरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘OG’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म से पवन कल्याण धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. बता दें कि ‘OG’ 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सामने आए पोस्टर में पवन कल्याण कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में चाय का ग्लास है और वो स्वैग से ऊपर की तरफ देखते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वे एक कार से टिके हुए हैं. (‘OG’ Release Date)

‘OG’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा

पवन कल्याण-इमरान हाशमी की फिल्म का निर्माण कर रहे डीवीवी ने मंगलवार को फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर साझा किया. साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी. प्रोडक्शन हाउस ने एक्स पर पोस्टर के साथ लिखा, ‘OG 27 सितंबर, 2024 को आएगा.’ पोस्टर भी बेहद दिलचस्प है. इसमें साउथ सुपरस्टार हाथ में चाय का गिलास पकड़े नजर आ रहे हैं, जो कि उनकी राजनीतिक पार्टी का भी प्रतीक है. (‘OG’ Release Date)

 

 

पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमन, अभिमन्यु सिंह, अजय घोष और सुभलेखा सुधाकर जैसे कई कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म से इमरान हाशमी अपने तेलुगु डेब्यू के लिए तैयार हैं. फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, अब इंतजार खत्म हो गया है. निर्माताओं ने आधिकारिक घोषणा कर दिया है. (‘OG’ Release Date)