Sapna Choudhry Video: रेड फरारी' गाने पर सपना चौधरी ने कियाजबरदस्त डांस... आज से पहले नही देखा होगा उनका ऐसा डांस देखिए...
Sapna Choudhry Video: Sapna Choudhary did a great dance on the song 'Red Ferrari'... see her dance like this before today... Sapna Choudhry Video: रेड फरारी' गाने पर सपना चौधरी ने कियाजबरदस्त डांस... आज से पहले नही देखा होगा उनका ऐसा डांस देखिए...




Sapna Choudhry Video:
सपना चौधरी उन्होंने अपने डांस और गाने से अपनी इस कदर पहचान बनाई है कि आज पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की भरमार है. सपना चौधरी हरियाणा की रहने वाली हैं, लेकिन अब लोगों के दिलों में उनकी इस कदर दिवानगी बढ़ी है कि स्टेज पर उनको परफॉर्म करते हुए देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती, और इसी का नतीजा है कि आज उनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है, और वो हरियाणवी क्वीन के नाम से जानी जाती है. (Sapna Choudhry Video)
‘रेड फरारी’ गाने पर डांस हो रहा है वायरल
वहीं इन दिनों भी सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में हैं, जिसमें वो ‘रेड फरारी’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं. हालांकि आपको बता दें, उनका ये वीडियो साल 2018 का है, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. बता दें, अब तक इस वीडियो को 5.5 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.