Shiv Shani Sai Yatra : IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज, कम बजट में करें 'शिव- शनि-साईं' धाम के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल...

Shiv Shani Sai Yatra: IRCTC has brought a great package, visit 'Shiv-Shani-Sai' Dham in a low budget, know full details... Shiv Shani Sai Yatra : IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज, कम बजट में करें 'शिव- शनि-साईं' धाम के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल...

Shiv Shani Sai Yatra : IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज, कम बजट में करें 'शिव- शनि-साईं' धाम के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल...
Shiv Shani Sai Yatra : IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज, कम बजट में करें 'शिव- शनि-साईं' धाम के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल...

IRCTC Shirdi Sai Baba Darshan tour package Offer :

 

अगर आप शिरडी जाने की योजना बनाना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के स्पेशल टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत शिरडी और शनि शिंगणापुर के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. (Shiv Shani Sai Yatra)

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करेंगे सफर :

IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम ‘शिव-शनि-साईं यात्रा’ रखा है. इस टूर की विशेषता ये है कि IRCTC इसे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करा रहा है. इस टूर में आपको विश्व प्रसिद्ध एलोरा गुफाएं भी देखने के लिए मिलेंगी. एलोरा की गुफाएं UNESCO वर्ल्ड हैरिटेज श्रेणी में आतीं हैं.  (Shiv Shani Sai Yatra)

इन जगहों पर घूमने का मौका :

शिव-शनि-साईं यात्रा के तहत आप शिरडी, शनि शिगनापुर, घृष्णेश्वर, एलोरा गुफाएं और त्रयम्बकेश्वर तक घूम पाएंगे. अगर आप इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं, तो जल्दी ही अपनी सीट बुक कराइए. इस ट्रेन में केवल 600 सीटें हैं. इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल IRCTC की वेबसाइट पर मिल जाएगी.  (Shiv Shani Sai Yatra)

कितने का है टूर पैकेज :

IRCTC का ये टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का होगा. टूर यात्रा के लिए नई दिल्ली से 17 अक्टूबर 2022 को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना होगी. इस टूर के लिए IRCTC ने 18,500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया है. टूर के तहत आपको AC-3 में यात्रा करने को मिलेगी. ट्रेन में बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बीना, भोपाल और इटारसी स्टेशन तय किए गए हैं.  (Shiv Shani Sai Yatra)