Urfi Javed Viral News : उर्फी ने अबकी बार केले के छिलके से ढका अपना बदन, केला खाते हुए दिया पोज- देखें विडियो...
Urfi Javed Viral News: This time Urfi covered her body with banana peel, posed while eating banana - watch video... Urfi Javed Viral News : उर्फी ने अबकी बार केले के छिलके से ढका अपना बदन, केला खाते हुए दिया पोज- देखें विडियो...




Urfi Javed Viral News :
नया भारत डेस्क : कपड़ों के मामले में उर्फी जावेद का कोई जवाब नहीं है. चाहे कुछ भी मिल जाए उर्फी उससे अपने कपड़े बना लेती है, या युं कहें की वो अपने बदन को ढक लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फल के छिलके से अपने बदन को ढकती नजर आईं हैं. उर्फी जावेद ने अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट को केले के छिलके से छीपा रखा है और साथ ही इस फल को वो खा रही हैं. (Urfi Javed Viral News)
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इस बार Urfi Javed अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को केले के छिलके से ढक रखा है. एक्ट्रेस ने केले के छिलके को अपने सीने पर चिपकाकर जैसे तैसे अपनी लाज बचाती नजर आईं. (Urfi Javed Viral News)
खाती दिखीं फल
इस वीडियो में उर्फी जावेद कैमरे के सामने दीवार से सटकर खड़ी हुई हैं. उर्फी ने नीचे तो जींस पहनी है लेकिन ऊपर टॉपलेस हैं. एक्ट्रेस वीडियो में केला खाती हुई दिखीं. इसके साथ ही उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे है जिसे देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. (Urfi Javed Viral News)
वायरल हो गया वीडियो
उर्फी ने अपने इस लेटेस्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में केले के फल का आइकन शेयर किया है. इससे पहले एक्ट्रेस सीप से अपने बदन को कवर करती दिखी थीं. उर्फी ने सीप से बदन ढककर सेल्फी लेते हुए कई फोटोज शेयर की थी जिसमें उनके लुक को देखकर हर कोई शॉक्ड था. (Urfi Javed Viral News)