Alia Bhat and Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बच्ची के जन्म के बाद एक और बड़ी खुशखबरी! कपूर खानदान में एक और जश्न की तैयारी....

Alia Bhat and Ranbir Kapoor: Another good news after the birth of Ranbir Kapoor-Alia Bhatt's baby girl! Preparing for another celebration in the Kapoor family. Alia Bhat and Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बच्ची के जन्म के बाद एक और बड़ी खुशखबरी! कपूर खानदान में एक और जश्न की तैयारी....

Alia Bhat and Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बच्ची के जन्म के बाद एक और बड़ी खुशखबरी! कपूर खानदान में एक और जश्न  की तैयारी....
Alia Bhat and Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बच्ची के जन्म के बाद एक और बड़ी खुशखबरी! कपूर खानदान में एक और जश्न की तैयारी....

 Alia Bhat and Ranbir Kapoor :

 

नया भारत डेस्क : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता-पिता बन चुके हैं। आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। खबर आने के बाद भट्ट और कपूर फैमली में जश्न का माहौल है। बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी इसी साल अप्रैल के महीने में मुंबई स्थित आवास वास्तु हुई थी। आपको बता दे की दोनों कपल्स ने अपने बेटी को 6 अक्टूबर को (On 6 October) को जन्म दिया था. बेटी का नाम दोनों सितारों ने 'राहा' रखा है. बताते चले की आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी रचा ली थी. शादी के तकरीबन दो महीने बाद ही 27 जून को आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वही एक बार फिर दोनों कपल्स ने बड़ी खुशखबरी फैंस को दे दी है. वही अब ये दूसरी ख़ुशी की पार्टी भी कपूर परिवार मनाने की तैयारी कर रहा है. (Alia Bhat and Ranbir Kapoor)

बता दे की आलिया भट्ट की रणबीर कपूर से पहली मुलाकात 11 साल की उम्र में हुई थी. उस समय आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन देने के लिए गई थीं. जिसे रणबीर असिस्ट कर रहे थे. आलिया ने कहा था कि जब मैंने रणबीर को पहली बार स्क्रीन पर देखा था तो उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था कि मैं उनसे शागी करुंगी. उस समय मैं स्वीट लिटिल गर्ल थी. (Alia Bhat and Ranbir Kapoor)

आलिया भट्ट ने अक्सर अपने इंटरव्यू में रणबीर कपूर को अपना क्रश बताया है. आलिया ने कहा था कि मैंने हमेशा रणबीर से प्यार किया है. बर्फी के बाद मैं उनसे और प्यार करने लगी थी. वह मेरे सबसे बड़े क्रश हैं और हमेशा रहेंगे.

वही अब हाल ही में एक खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की दोनों सितारे एक बार फिर बड़ी खुशखबरी देने जा रहे है. दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई में बन रहे अपने नए घर को देखने के लिए पहुंचे थे। दोनों ने इस दौरान जायजा लिया कि कितना काम कम्पलीट हुआ और कितना काम बाकी है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नए घर में मुआयना करने के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। गौरतलब है कि आलिया भट्ट मां बनने के बाद पहली बार बन रहे नए घर में काम देखने के लिए पहुंची थीं. (Alia Bhat and Ranbir Kapoor)