Manvi Raj Model Victim of Love Jihad : लव जिहाद का शिकार हुई ये फेमस मॉडल, आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर बनाया धर्म बदलने का दबाव, एक्ट्रेस ने किया खुलासा...
Manvi Raj Model Victim of Love Jihad: This famous model became a victim of love jihad, the accused created pressure to change religion by trapping her in love trap, the actress revealed... Manvi Raj Model Victim of Love Jihad : लव जिहाद का शिकार हुई ये फेमस मॉडल, आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर बनाया धर्म बदलने का दबाव, एक्ट्रेस ने किया खुलासा...
Manvi Raj Model Victim of Love Jihad :
नया भारत डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फेमस मॉडल ने प्यार का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़िता ने आरोपी पर अश्लील वीडियो और तस्वीर शूट करने आरोप लगाया है। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी ने पीड़िता के सभी आरोपों को निराधार बताया है। दरअसल मानवी राज नाम की मॉडल ने अपने यूट्यूब और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मानवी ने कहा है कि वह तनवीर की हरकतों से परेशान होकर रांची छोड़कर मुंबई आ गई लेकिन उसने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
तनवीर मुंबई भी पहुंच गया और वहां भी धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। आखिरकार परेशान होकर उसने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता मानवी राज ने पुलिस में इस बाबत शिकायत भी की है। उसने बताया कि उसने रांची आकर ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट ज्वॉइन की थी। इंस्टीट्यूट का संचालक तनवीर है लेकिन उसने अपना नाम यश बताया था। उसने धोखे में रखकर दोस्ती की। पीड़िता का कहना है कि उसे कुछ दिनों बाद पता चला कि वह यश नहीं बल्कि तनवीर है। तनवीर लगातार शादी का दबाव बनाने लगा। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। मना करने पर नशे की हालत में उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे और ब्लैकमेल करने लगा। मारपीट करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनवीर जिसका पूरा नाम तनवीर अख्तर खान है ने अपनी गलती मानी है। उसने यह स्वीकार किया है कि वह मॉडल को परेशान करता था। हालांकि, उसका कहना है कि उसका मानवी को परेशान करने का इरादा नहीं था। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
मानवी ने वीडियो में कहा है कि वह यश मॉडल संस्थान में मॉडलिंग करती थी। करीब डेढ़ साल काम के दौरान तनवीर ने न सिर्फ प्रताड़ित किया, बल्कि शादी करने का दबाव भी बनाया। संस्थान छोड़ने के बाद वह भागलपुर चली गई। वहां से मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई। वहां वर्सोवा में रहने लगी। लेकिन तनवीर वहां भी पहुंच गया। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
उसने कहा कि वह धर्म बदलकर उससे शादी कर ले। इनकार करने पर जान से मारने की कोशिश भी की। इसकी शिकायत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भी की। तनवीर के परिवार के दबाव में समझौता भी की। इसके बावजूद तनवीर प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहा है। उसने उसकी कुछ तस्वीरों को एडिट कर परिजनों को भी भेज दिया है। शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करर ही है। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
यश मॉडल के संचालक का आरोप है कि युवती ने ही धोखे से बिजनेस में घाटा कर दिया है। युवती उसके पास काम करती थी, इसलिए यश मॉडल के डेटा के बारे में भी उसे जानकारी थी। डेटा लेने के लिए ही उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर साजिश रची है। (Manvi Raj Model Victim of Love Jihad)
Sandeep Kumar
