Debit-Credit Card Rules Change : RBI जारी किया अलर्ट! डेबिट-क्रेडिट कार्ड के नियमो में होने वाला है बड़ा बदलाव, जान ले नहीं तो...
Changes in debit-credit card rules: RBI issued alert! There is going to be a big change in the rules of debit-credit cards, know otherwise... Debit-Credit Card Rules Change : RBI जारी किया अलर्ट! डेबिट-क्रेडिट कार्ड के नियमो में होने वाला है बड़ा बदलाव, जान ले नहीं तो...




Debit-Credit Card Rules Change:
नया भारत डेस्क : अपनी सुविधा को सुगम और सुचारू बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कई बदलाव भी किए जाते है जिससे ग्राहक को अच्छा अनुभव मिल सके। इसी क्रम में आरबीआई एक ड्राफ्ट लाने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की परेशानी काफी कम हो जाएगी। रिजर्व बैंक द्वारा नियम में बदलाव करने से ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा। (Debit-Credit Card Rules Change)
हो सकता है ये बड़ा बदलाव
दरअसल, मौजूदा समय में अलग अलग कंपनियों के कार्ड के लिए अलग-अलग पेंमेंट नेटवर्क बने हुए हैं। जिसके चलते ग्राहकों को परेशानी होती है। नेटवर्क कंपनियों की मोनोपॉली बनी हुई है। रिजर्व बैंक कंपनियों की इसी मनमानी को खत्म करने के लिए नया नियम बनाने जा रहा है। जिससे के एक ही नेटवर्क पर हर कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। इस सिस्टम को हम ‘कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी’ कहते हैं। (Debit-Credit Card Rules Change)
कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी
कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी का मतलब उपभोक्ताओं की अपने कार्ड खातों को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में स्थानांतरित करने की क्षमता से है। जैसे हम एक ही फोन नंबर रखते हुए अपने मोबाइल सेवा प्रदाताओं को बदल सकते हैं, कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी कार्डधारकों को एक अलग भुगतान नेटवर्क पर स्विच करते समय अपने मौजूदा कार्ड खाते, शेष राशि और क्रेडिट इतिहास को बनाए रखने की अनुमति देती है। (Debit-Credit Card Rules Change)
जानिए ग्राहकों को कैसे फायदा होगा
जैसे कि अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड और वीजा कार्ड दोनों है। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि जब आप पेमेंट करना चाहते हैं तो दुकानदार के पास उस बैंक का पेमेंट नेटवर्क नहीं होता है। जिससे आपको परेशानी हो जाती है। इसकी मुख्य वजह है अलग अलग नेटवर्क पेमेंट सिस्टम। रिजर्व बैंक के नए नियम के बाद चाहे मास्टर कार्ड हो, वीजा कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड या फिर भारत सरकार का रुपे कार्ड हो। हर जगह हर नेटवर्क आपका पेमेंट स्वीकार किया जाएगा।(Debit-Credit Card Rules Change)
रुपे कार्ड को मिलेगा बढ़ावा
कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी सिस्टम का सबसे ज्यादा फायदा रुपे कार्ड रखने वालों को होगा। ऐसा माना जा रहा है कि देश में रुपे कार्ड को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ये फैसला ला रहा है। अमेरिकी वीजा और मास्टर कार्ड पर सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है। लेकिन इनके कार्ड नेटवर्क में रुपे कार्ड की एंट्री नहीं है। (Debit-Credit Card Rules Change)