Government Announcement : सरकार का बड़ा ऐलान! इन 21 लाख लोगों को मिलेगा 3000 रुपए, जाने, कहीं आपका भी तो नाम नहीं लिस्ट में...
Government Announcement: Big announcement of the government! These 21 lakh people will get 3000 rupees, don't know, your name is also not in the list... Government Announcement : सरकार का बड़ा ऐलान! इन 21 लाख लोगों को मिलेगा 3000 रुपए, जाने, कहीं आपका भी तो नाम नहीं लिस्ट में...




Government Announcement :
नया भारत डेस्क : भवन निर्माण से जुड़े राज्य के 21 लाख से अधिक निबंधित कामगारों को सरकार से बिजली बिल में बड़ी राहत मिल सकती है। दिल्ली और पंजाब सहित देश के कुछ राज्यों में उपभोक्ताओं को निश्चित यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराई जा रही है। वहीं, बिहार में भवन निर्माण से जुड़े निबंधित कामगारों को बिजली की खपत पर अनुदान देने की तैयारी चल रही है। श्रम संसाधन विभाग में इस पर तेजी से मंथन चल रहा है। जल्द इस बाबत औपचारिक निर्णय लिया जाएगा। (Government Announcement)
बिहार में भवन निर्माण से जुड़े कामगारों में राजमिस्त्रत्त्ी, हेल्पर, मजदूर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, बढ़ई आदि का निबंधन किया जाता है। इसके लिए बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बना हुआ है। बीते दिनों विभागीय मंत्री सुरेन्द्र राम की अध्यक्षता में बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि राज्य के निबंधित कामगारों को बिजली अनुदान दिया जाए। अनुदान के रूप में कामगारों को कितनी राशि दी जाएगी, अब इस पर मंथन शुरू हो गया है। प्रारम्भिक विमर्श में तय हुआ है कि बिजली अनुदान के रूप में कामगारों को उतनी राशि दी जाए जो उनके लिए उपयुक्त साबित हो। (Government Announcement)
ई-श्रम पोर्टल पर दो करोड़ 87 लाख का निबंधन
राज्य के श्रमिकों का निबंधन केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर भी हो रहा है। इस पोर्टल पर अब तक राज्य के दो करोड़ 87 लाख से अधिक कामगारों का निबंधन हो चुका है। इसके तहत खेती से जुड़े एक करोड़ 42 लाख 11 हजार, घरेलू कार्य में लगे 42 लाख 30 हजार, निर्माण से जुड़े 28 लाख 38 हजार, वस्त्रत्त् उद्योग में 16 लाख 82 हजार, विविध क्षेत्रों में काम करने वाले 10 लाख 35 हजार कामगार हैं। (Government Announcement)
जबकि विनिर्माण क्षेत्र से 10 लाख 35 हजार, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छह लाख 53 हजार, इलेक्ट्रॉनिक्स में पांच लाख 74 हजार, शिक्षा के क्षेत्र में पांच लाख आठ हजार, लेदर उद्योग में चार लाख 89 हजार तो पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले तीन लाख 92 हजार कामगारों ने निबंधन कराया है। (Government Announcement)
सालाना 2400 से 3000 रुपए की राहत संभव
कामगारों को अभी पोशाक राशि के तौर पर 25 सौ और चिकित्सा सहायता मद में सालाना तीन हजार रुपए दिए जाते हैं। बिजली अनुदान के रूप में कामगारों को चिकित्सा सहायता राशि और पोशाक राशि की तरह ही एकमुश्त राशि दी जाएगी। विमर्श के अनुसार कामगारों को सालाना 2400 से 3000 रुपए बिजली अनुदान के तौर पर मिल सकते हैं। हालांकि अंतिम तौर पर यह राशि तय नहीं है। (Government Announcement)