Top car Selling : नए साल में इस गाड़ी ने बना डाला यह रिकार्ड, लोगों की बनी पहली पसंद, धड़ाधड़ बिक रही है, जाने इसकी खासियत और कीमत...

Top car Selling: This car made this record in the new year, it became the first choice of the people, it is being sold rapidly, know its features and price... Top car Selling : नए साल में इस गाड़ी ने बना डाला यह रिकार्ड, लोगों की बनी पहली पसंद, धड़ाधड़ बिक रही है, जाने इसकी खासियत और कीमत...

Top car Selling : नए साल में इस गाड़ी ने बना डाला यह रिकार्ड, लोगों की बनी पहली पसंद, धड़ाधड़ बिक रही है, जाने इसकी खासियत और कीमत...
Top car Selling : नए साल में इस गाड़ी ने बना डाला यह रिकार्ड, लोगों की बनी पहली पसंद, धड़ाधड़ बिक रही है, जाने इसकी खासियत और कीमत...

Top car Selling :

 

नया भारत डेस्क : मारुति की कारों का दबदबा इस साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 में भी देखने को मिला। पिछले महीने लोगों ने जिन 10 कारों को सबसे ज्यादा खरीदा उसमें मारुति के 6 मॉडल शामिल रहे। इसके अलावा टाटा के 2 और महिंद्रा-हुंडई के 1-1 मॉडल शामिल रहे। खास बात ये है कि दिसंबर 2023 में जो टाटा नेक्सन नंबर-1 कार थी। (Top car Selling)

वो पिछले महीने नंबर-4 पोजीशन पर पहुंच गई। वहीं, टॉप-3 में एक बार फिर मारुति की वैगनआर, डिजायर और स्विफ्ट ने एंट्री कर ली। हालांकि, मारुति बलेनो और अर्टिगा का भी डिमोशन हो गया। बता दें कि पिछले महीने वैगनआर की 16,567 यूनिट बिकीं। (Top car Selling)

मारूति की इन कारों ने सबको पछाड़ा

बात करें पिछले महीने की सेल्स को तो मारुति वैगनआर की 16,567 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 8578 यूनिट का था। मारुति डिजायर की जनवरी में 15,965 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 14,012 यूनिट का था। मारुति स्विफ्ट की जनवरी में 15,311 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 14,012 यूनिट का था। टाटा नेक्सन की जनवरी में 14,916 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 14,012 यूनिट का था। टाटा पंच की जनवरी में 14,383 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 14,012  यूनिट का था। (Top car Selling)

जानिये जनवरी महीने में कौन सी कार सबसे ज्यादा खरीदी गई

मारुति ब्रेजा की जनवरी में 13,393 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 12,844 यूनिट का था। मारुति बलेनो की जनवरी में 12,961 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 10,669 यूनिट का था। मारुति अर्टिगा की जनवरी में 12,857 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 12,975 यूनिट का था। महिंद्रा स्कॉर्पियो की जनवरी में 12,185 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 12,975 यूनिट का था। हुंडई क्रेटा की जनवरी में 11,814 यूनिट बिकीं। दिसंबर में ये आंकड़ा 12,975 यूनिट का था। (Top car Selling)

जानिये मारूति वैगनआर के फीचर्स

Maruti WagonR Sales : मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti WagonR Price) में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है। (Top car Selling)

ये कार लोगों की पहली पसंद बनी

यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1।0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1।2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1।0-लीटर इंजन के लिए 25।19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34।05 किमी/किग्रा है। 1।2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24।43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है। (Top car Selling)