Mouni Roy Latest Look : Mouni Roy ने बिकनी में दिखाया ऐसा किलर अंदाज, देखकर टिक जाएंगी आपकी निगाहें- यहाँ देखें तस्वीरें...
Mouni Roy Latest Look: Mouni Roy showed such a killer style in bikini, your eyes will be glued to it - see pictures here... Mouni Roy Latest Look : Mouni Roy ने बिकनी में दिखाया ऐसा किलर अंदाज, देखकर टिक जाएंगी आपकी निगाहें- यहाँ देखें तस्वीरें...




Mouni Roy Latest Look :
नया भारत डेस्क : अभिनेत्री मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. मोनी रॉय अपनी फोटोज और वीडियोज लगातार फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक हॉट फोटो शेयर किया है. बता दें कि मौनी रॉय की जो नई तस्वीर सामने आई है उसमें एक्ट्रेस ने हरे कलर की बिकनी पहन रखा है. एक्ट्रेस के इस लुक को हर कोई पसंद कर रहा हैं. इस बिकनी में मौनी रॉय अपने फिगर को जमकर प्लांट कर रही है. मौनी का फिगर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. (Mouni Roy Latest Look)
सामने आए तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री हरे कलर की स्विमिंग ड्रेस पहने हुए किसी पेड़ के पास पोज दे रही है. वहीं उन्होंने अपने हाथों में मोटे-मोटे बैंगल्स भी पहने हुए हैं और उन्होंने इस दौरान अपने बालों को पूरी तरह से खुला रखा है और वह कमरे में एक से बढ़कर एक किलर पोज़ दे रही है, जो हर किसी की सांसे तेज कर दे रहा है. मौनी रॉय की तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. (Mouni Roy Latest Look)
अभिनेत्री के कई फैन ने हार्ट और फायर का इमोजी सेंड किया हैं. वहीं अभिनेत्री के एक फ्रेंड ने उनके मजे लेते हुए लिखा उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, मानो उन्होंने नागिन ने एक नाग को मार कर उसके कंगन बनाकर अपने हाथों में पहन लिए हो. वहीं, कुछ लोगों ने अभिनेत्री के कर्वी फिगर की तारीफ की है. कुछ ने उन्हें बोल्ड बताया है एक यूजर ने लिखा है वह सन को चैलेंज करती जा रही हो और वह 42 डिग्री तक गर्म हो चुका है. मौनी के पास इन दोनों कई प्रोजेक्ट है जिनमे वह नज़र आने वाली हैं. (Mouni Roy Latest Look)