CG Weather News: छत्तीसगढ़ से विदा हुआ मॉनसून, इस बार बारिश हुई कम, जानें कब से पड़ेगी ठंड......
Withdrawal of Southwest Monsoon from Chhattisgarh




Withdrawal of Southwest Monsoon from Chhattisgarh
रायपुर। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून-2023 की विदाई दिनांक 13.10.2023 को हो गया है। प्रदेश में इस बार बारिश कम हुई है। अक्टूबर के आखरी सप्ताह में ठंड शुरू हो सकती है। छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.7°C ARG तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1°C KVK नारायणपुर में दर्ज किया गया। (The South West Monsoon 2023 has withdrawn from entire Chhattisgarh on 13.10.2023)