CG Crime News : बीजेपी नेता के यहां पुलिस की रेड, जुए का अड्डा बना था घर, 24 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा नगद जब्त....

विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली। शनिवार को सिमगा के एक मकान में चल रहे जुआ फड़ को पकड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा की विशेष टीम ने निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 24 लोगों को हिरासत में ले लिया।

CG Crime News : बीजेपी नेता के यहां पुलिस की रेड, जुए का अड्डा बना था घर, 24 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा नगद जब्त....
CG Crime News : बीजेपी नेता के यहां पुलिस की रेड, जुए का अड्डा बना था घर, 24 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा नगद जब्त....

बलौदाबाजार। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली। शनिवार को सिमगा के एक मकान में चल रहे जुआ फड़ को पकड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा की विशेष टीम ने निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 24 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 87 हजार 62 रुपये नगद सहित दो कार और बाइक सहित 26 मोबाइल जब्त किया. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 


जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों सिमगा में बड़ा जुआ दाव खेलने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर घटना स्थल की तस्दीक कराई गई और सत्यता पाये जाने पर विशेष पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक बडे़ जुआफड़ का भंडाफोड़ किया। 

बताया जा रहा है कि जहां जुआफड़ चल रहा था वह भाजपा के नेता अनिल पांडेय का घर है। जो ब्राम्हणपारा में है। फिलहाल भाजपा नेता अनिल पांडेय से इस बारे में पूछताछ नहीं हो पाई है कि उस घर में कौन रहता था और किस काम से उपयोग किया जाता था। पकड़े गए आरोपी नामी गिरामी लोग हैं जो जनप्रतिनिधि भी हैं और बडे़ व्यवसायी भी हैं।