OneWeb India Satellite Service : स्टारलिंक से पहले शुरू होने वाला है एयरटेल वनवेब, जाने सैटेलाइट इंटरनेट के बारे में सब कुछ और यह कैसे होता है संचालित...

OneWeb India Satellite Service: Airtel OneWeb is going to start before Starlink, know everything about satellite internet and how it operates... OneWeb India Satellite Service : स्टारलिंक से पहले शुरू होने वाला है एयरटेल वनवेब, जाने सैटेलाइट इंटरनेट के बारे में सब कुछ और यह कैसे होता है संचालित...

OneWeb India Satellite Service : स्टारलिंक से पहले शुरू होने वाला है एयरटेल वनवेब, जाने सैटेलाइट इंटरनेट के बारे में सब कुछ और यह कैसे होता है संचालित...
OneWeb India Satellite Service : स्टारलिंक से पहले शुरू होने वाला है एयरटेल वनवेब, जाने सैटेलाइट इंटरनेट के बारे में सब कुछ और यह कैसे होता है संचालित...

OneWeb India Satellite Service :

 

नया भारत डेस्क : एलन मस्क की सैटेलाइट सर्विस स्टारलिंक भारत में लम्बे समय से लॉन्च होने की तयारी में है ,लेकिन भारत सरकार द्वारा अभी तक इज़ाज़त नहीं मिली है। स्टरलिंक भारत के दूर दराज इलाके में सस्ते रेट में इंटरनेट सुभीधा देने की बात कही है। लेकिन हाल ही में भारती ग्रुप बैक्ड OneWeb India का सैटेलाइट सर्विस को भारतीय सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है। अब इसका सीधा टक्कर एलन मस्क से होने वाला है क्युकी OneWeb India बहुत ही काम रेट में सैटेलाइट सर्विस देगा , ये उन इलाको तक सर्विस पहुचायेगा जो लम्बे समय से इंटरनेट की सुभीधा से वंचित है। (OneWeb India Satellite Service)

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को सैटेलाइट यानी उपग्रह की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है। इसके लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में एक सैटेलाइट को छोड़ा जाता है, जो इंटरनेट पहुंचाने का मुख्य सोर्स होती है। इसमें ऑप्टिकल फाइबर या फिर मोबाइल टॉवर की जरूरत नहीं होती है। घर या ऑफिस में लगे रिसीवर की मदद से सीधे सैटेलाइट से इंटनरेट पहुंचाया जाता है। सैटेलाइट से घर तक इंटरनेट पहुंचने में दौरान लेटेंसी बेहद कम होती है। मतलब इंटरनेट स्पीड काफी फास्ट होती है। (OneWeb India Satellite Service)

वनवेब सर्विस का सीधा मुकाबला एलन मस्क की स्टारलिंक सर्विस से होगा। बता दें कि वनवेब इंडिया पहला संगठन है, जिसे भारत सरकार की तरफ से कॉमर्शियली भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करने की मंजूरी दी गई है। बता दें कि इन-स्पेस एक केंद्रीय एजेंसी है, सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी की पूरी देखरेख रखती है। अगर कीमत की बात करें, तो वनवेब की तरफ से सस्ते में इंटरनेट सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है। (OneWeb India Satellite Service)