Viral Video: कोचिंग सेंटर में बजा भोजपुरी का जबरजस्त आइटम सॉन्ग...डांस देख, हूटिंग करते नजर आए छात्र और गुरुजी, देखें वीडियो...
Viral Video: Bhojpuri's powerful item song played in the coaching center... watching the dance, the students and guruji were seen hooting, watch the video... Viral Video: कोचिंग सेंटर में बजा भोजपुरी का जबरजस्त आइटम सॉन्ग...डांस देख, हूटिंग करते नजर आए छात्र और गुरुजी, देखें वीडियो...




Social Media Viral Video:
सरकारी स्कूल में पढ़ाई के दौरान अश्लील भोजपुरी गाने पर थिरकते बच्चों व गुरुजी को लेकर काफी बवाल मचा था. अब गया के एक कोचिंग सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी पर भोजपुरी आइटम सॉन्ग की धुन पर छात्र जमकर हूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि यह सब टीचर की मौजूदगी में हो रहा है. वहीं, गुरुजी भी मजे से इस फूहड़ गाने का आनंद उठाते हुए दिख रहे हैं.
जहां 10वीं और 12वीं के बच्चों को कोचिंग दी जाती है. बच्चों को टीवी के जरिए भी पढ़ाया जाता है. बताया जाता है कि तीन घंटे की क्लास के बाद यहां ऐसे ही फूहड़ भोजपुरी सॉन्ग बजाकर बच्चों के मानसिक थकान को मिटाने की कोशिश की जाता है.
देखे वीडियो :