School Closed: स्कूलों में छुट्टी घोषित... सभी स्कूल रहेंगे बंद... देखें आदेश.....

Udaipur, Rajasthan, Rajasthan, Due to the cold wave in Udaipur, there will be a holiday in all schools for students up to class 5 till January 31

School Closed: स्कूलों में छुट्टी घोषित... सभी स्कूल रहेंगे बंद... देखें आदेश.....
School Closed: स्कूलों में छुट्टी घोषित... सभी स्कूल रहेंगे बंद... देखें आदेश.....

School Closed, Due to the cold wave, holiday in all schools for students up to class 5

Udaipur, Rajasthan: स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजस्थान के उदयपुर में शीतलहर के चलते 31 जनवरी तक कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। उदयपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचाग के अनुसार रहेगा।

जारी आदेश के मुताबिक, आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में पांचवी कक्षा तक दिनांक 30.01.2023 से 31.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। 

जारी आदेश के मुताबिक, यह आदेश उदयपुर जिले के समस्त राजकीय निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगें। विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचाग के अनुसार रहेगा।

(Due to the cold wave in Udaipur, there will be a holiday in all schools for students up to class 5 till January 31)