Viral Meerut Video: जूते-चप्पल लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े क्रिकेटर, घटना का VIDEO आया सामने- देखें वीडियो...

Viral Meerut Video: Cricketer broke down on policemen with shoes and slippers, VIDEO of the incident surfaced- watch video... Viral Meerut Video: जूते-चप्पल लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े क्रिकेटर, घटना का VIDEO आया सामने- देखें वीडियो...

Viral Meerut Video: जूते-चप्पल लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े क्रिकेटर, घटना का VIDEO आया सामने- देखें वीडियो...
Viral Meerut Video: जूते-चप्पल लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े क्रिकेटर, घटना का VIDEO आया सामने- देखें वीडियो...

Viral Meerut Video :

 

नया भारत डेस्क : दो रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को कथित तौर पर पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद इस घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिकेटर पुलिसकर्मियों को चप्पलों से पीटते नजर आ रहे हैं. सिविल लाइंस क्षेत्र के अंचल अधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि नए वीडियो के आधार पर एक नई रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है. (Viral Meerut Video)

सामने आया मारपीट का वीडियो

शामली जिले के क्रिकेटर प्रशांत चौधरी और उनके साथी क्रिकेटर विनीत पंवार रणजी खिलाड़ी बताए जाते हैं और भामाशाह पार्क में अभ्यास करते हैं. वे पार्क के पास रहते भी हैं. पुलिस वाहन को गलत तरीके से पार्क करने को लेकर दोनों खिलाड़ियों की रविवार शाम सीनियर सब इंस्पेक्टर (एसआई) वरुण शर्मा और एसआई जितेंद्र से कहासुनी हो गई थी. (Viral Meerut Video)

ऐसे शुरू हुई थी लड़ाई

अब सामने नए वीडियो में दिख रहा है कि खिलाड़ियों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. अब इस मामले में एक अतिरिक्त रिपोर्ट सौंपी.इससे पहले खिलाड़ियों से मारपीट करने के आरोपी दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई थी. (Viral Meerut Video)

यहां देखिए वायरल वीडियो