स्कूल बंद: मुख्यमंत्री का फैसला, 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश, देखें आदेश.....
School closed, Chief Minister decision, schools up to class 8 will remain closed, orders to run online classes Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर यह फैसला लिया गया। विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है। कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं दिनांक 08 नवम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होगी। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी यथा सम्भव ऑनलाइन संचालित की जाएंगी।




School closed, Chief Minister decision, schools up to class 8 will remain closed, orders to run online classes
Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर यह फैसला लिया गया। विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है। कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं दिनांक 08 नवम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होगी। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी यथा सम्भव ऑनलाइन संचालित की जाएंगी।
साथ ही सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक आउटडोर गतिविधिया पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी हुए हैं। वहीं जरूरत होने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या केवल दिल्ली की ही नहीं, उत्तर भारत के कई शहरों की हवा खराब हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो चुकी है। लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। जिसके मद्देनजर ग्रैप की स्टेज 4 लागू कर दी गई है। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। दिल्ली के स्कूलों को ऑड-इवेन फॉर्मूले के तहत खोला जा सकता है।