Rules Changes From June : आज 1 जून से देशभर में होने जा रहे है ये कई बड़े बदलाव, आमआदमी पर पड़ेगा सीधा असर, यहाँ देखें बड़े बदलाव...

Rules Changes From June: Many big changes are going to happen across the country from June 1, will have a direct impact on the common man, see big changes here... Rules Changes From June : 1 जून से देशभर में होने जा रहे है ये कई बड़े बदलाव, आमआदमी पर पड़ेगा सीधा असर, यहाँ देखें बड़े बदलाव...

Rules Changes From June : आज 1 जून से देशभर में होने जा रहे है ये कई बड़े बदलाव, आमआदमी पर पड़ेगा सीधा असर, यहाँ देखें बड़े बदलाव...
Rules Changes From June : आज 1 जून से देशभर में होने जा रहे है ये कई बड़े बदलाव, आमआदमी पर पड़ेगा सीधा असर, यहाँ देखें बड़े बदलाव...

Rules Changes From June :

नया भारत डेस्क : आज 1 जून, 2023 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। 1 जून से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा गैस सिलेंडर के दामों में भी बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा टू व्हीलर की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं अगले महीने की शुरुआत में क्या क्या बदलाव होने जा रहे हैं? (Rules Changes From June)

हर जिले के बैंक ऐसी राशि का शीघ्र निपटान करेंगे

आरबीआई 1 जून से 100 दिन का अभियान चलाने जा रहा है। इस योजना के तहत 100 दिनों के भीतर भारत के हर एक जिले में हर एक बैंक में जमा 100 बिना दावा वाली रकम का पता लगाकर उनका निपटारा किया जाएगा। इस तरह से बैंकों में जमा बिना दावा वाली रकम की मात्रा को कम किया जा सकेगा और राशि को उनके सही मालिकों और दावेदारों तक पहुंचाया जा सकेगा। बिना दावा वाली राशि उसे कहा जाता है, जिसका 10 साल या उससे भी अधिक समय से किसी तरह का लेन-देन नहीं किया गया हो। बैंकिंग प्रणाली में इसे असक्रिय जमा माना जाता है। (Rules Changes From June)

हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू होगा

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून से लागू करने जा रहा है। देश के 256 जिलों और अन्य नए 32 जिलों में एक जून से सोने के आभूषण और पुरानी शिल्पकृति की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी। यह आदेश पिछले साल ही जारी किया गया था लेकिन सरकार ने इसकी समय सीमा बढ़ाई थी। फिलहाल, भारतीय मानक ब्यूरो ने ऐसे जिलों में आदेश का सख्त पालन करने को कहा है। हॉलमार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के आदेश भी जिला प्रशासन को दिए गए हैं। (Rules Changes From June)

बच्चों के नाम से म्यूचुअल फंड में निवेश आसान होगा

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर नए नियमों की घोषणा की है। इसके तहत अब माता-पिता या कानूनी अभिभावक अब बच्चों के नाम पर निवेश कर सकते हैं। नया नियम 15 जून से लागू होगा। इसके लिए बच्चों के लिए संयुक्त या नाबालिग खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी। यही नहीं निवेश का भुगतान माता-पिता के खाते से किया जा सकेगा। सेबी ने सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे नए नियमों के तहत म्यूचुअल फंड में निवेश और निकासी को सुगम बनाने के लिए जरूरी बदलाव करें। (Rules Changes From June)

टू व्हीलर की कीमतों में होने जा रहा इजाफा

देश में 1 जून, 2023 से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतें महंगी होने जा रही हैं। 21 मई को जारी किए गए एक गजट अधिसूचना के मुताबिक, उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सब्सिडी को घटा दिया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है। (Rules Changes From June)

यह फैसला एक जून 2023 को या उसके बाद पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू होगा। इसके तहत सब्सिडी राशि को 10,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है। पहले यह 15,000 रुपये प्रति किलोवाट थी। इसके चलते अधिकांश इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लगभग 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। फेम-2 योजना एक अप्रैल 2019 को तीन साल के लिए शुरू की गई थी। बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया गया था। (Rules Changes From June)

इनकम टैक्स विभाग भेजेगा नोटिस

आयकर अधिकारी इनकम में डिफरेंस के बारे में आयकरदाताओं को नोटिस भी भेजेंगे। ये नोटिस आयकर अधिनियम की धारा 143(2) के तहत जारी किए जाएंगे। इसके बाद आयकरदाता को इस बारे में संबंधित दस्तावेज पेश करने होंगे। (Rules Changes From June)

एलपीजी के रेट होंगे अपडेट

हर माह एलपीजी के दाम अपडेट होते हैं। इस बार भी एक जून को एलपीजी के रेट अपडेट होंगे। अभी इस महीनें यान 1 मई को दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर के 171.50 रुपये सस्ता हो हुआ था। हालांकि, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई थी। दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (Rules Changes From June)

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में हो सकता है बदलाव

1 जून से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं। हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल के महीने में सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी हुई थी। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि 1 जून से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकते हैं। (Rules Changes From June)