कंफेक्शनरी दुकान में चोरी, नगदी व समान ले उड़े चोर




भीलवाड़ा। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलकनगर में शुक्रवार अलसुबह योगी ट्रेडर्स नामक कंफेक्शनरी की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया है। दुकान से करीब 50 हज़ार रुपए की नगदी व सामान की चोरी हुई है। दुकान मालिक योगेश जेठानी ने बताया कि, रोजाना की तरह गुरुवार रात को दुकान बंद करके अपने घर की तरफ निकल गया था। शुक्रवार अल सुबह चोरों ने दुकान के नजदीक छोटे गेट के ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान में रखी करीब 50 हज़ार रुपए की नगदी जिसमें चिल्लर, नोट व कूपन थे। वहीं सिगरेट, कुरकुरे सहित कन्फेक्शनरी का सामान चुराकर ले गए। दुकान मालिक शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले, छानबीन करने पर चोरी की घटना होने का पता चला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है। दुकान मालिक ने भीमगंज थाने में सूचना दी, सूचना मिलने पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर घटना की जानकारी ली। दुकान मालिक ने भीमगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दी, पुलिस ने रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू की।