WhatsApp new features: अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे मैसेज.... WhatsApp का नया फीचर.... कैसे एक्टिव करें नया फीचर?... जानिए इस कमाल के फीचर के बारे में.....
WhatsApp new features Now you can message even without internet Know about this amazing feature




...
WhatsApp new features: लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं है। WhatsApp ने पिछले साल एक फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी जिसे लेकर कंपनी ने कहा था कि व्हाट्सएप के डेस्कटॉप यूजर्स फोन में इंटरनेट कनेक्शन ना होने की स्थिति में भी मैसेज भेज और प्राप्त कर सकेंगे। करीब 8 महीने की टेस्टिंग के बाद WhatsApp ने इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। WhatsApp डेस्कटॉप के बीटा यूजर्स अब फोन को फ्लाइट मोड में डालकर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। नया फीचर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है। यदि आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है।
सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें। अब इस फीचर को एक्टिव करने के लिए अपने फोन के व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद Linked Devices के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको Multi-Device Beta का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके बीटा वर्जन ज्वाइन करें। अब डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप ओपन करें। आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है। अब आप फोन में इंटरनेट नाम होने की स्थिति में भी लैपटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। अब व्हाट्सएप आपके लैपटॉप के इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा। डेस्कटॉप के नए बीटा वर्जन के साथ मल्टी डिवाइस का भी सपोर्ट मिला है जिसका मतलब यह है कि आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे।