Raju Shrivastav Health Update : ‘अमिताभ थैरेपी’ के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, नर्स से इशारों में पूछा कि वह अस्पताल में कैसे? पढ़िए क्या है अमिताभ थैरेपी…

Raju Shrivastav Health Update Raju Shrivastav Health Update : Raju regained consciousness after 'Amitabh Therapy' : अमिताभ थैरेपी' के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, 15 ... Raju Shrivastav Health Update: After 'Amitabh Therapy', Raju Srivastava regained consciousness, gestured to the nurse and asked how he was in the hospital? Read what is Amitabha therapy

Raju Shrivastav Health Update : ‘अमिताभ थैरेपी’ के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, नर्स से इशारों में पूछा कि वह अस्पताल में कैसे? पढ़िए क्या है अमिताभ थैरेपी…
Raju Shrivastav Health Update : ‘अमिताभ थैरेपी’ के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, नर्स से इशारों में पूछा कि वह अस्पताल में कैसे? पढ़िए क्या है अमिताभ थैरेपी…

Raju Shrivastav Health Update 

Raju Shrivastav Health Update : मुंबई। आखिरकार राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ही राजू श्रीवास्तव को होश आ गया। पिछले 15 दिनों से AIIMS में अपनी जिन्दगी की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार आया है। इस खबर से उनके परिजन और उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। डॉक्टर्स की एक टीम उनके हर एक पल को मॉनिटरिंग कर रही है। हर किसी ने उनके लिए प्रार्थना की थी। हर किसी को ये उम्मीद थी कि राजू श्रीवास्तव जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हर कोई उनके सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है जिसके बाद अब राजू को आखिरकार होश आ गया है।

 

अमिताभ थैरेपी ने किया कमाल

बताया जा रहा है कि बीते दिन डॉक्टर्स ने बताया था की राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है। इसका इलाज किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने बताया कि राजू के इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं।

इसके साथ ही डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई जा रही है। अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है। राजू के इलाज में डॉक्टर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। डॉक्टर्स की मेहनत और फैंस की दुआएं रंग ला रही हैं। जिसके बाद आखिरकार राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है।

 

राजू ने एम्स के मेडिकल स्टाफ से इशारों में बात भी की। नर्स से इशारों में पूछा कि वह अस्पताल में कैसे? स्टाफ ने उन्हें जवाब दिया कि आप चक्कर आने से गिर गए थे। इसलिए आपको अस्पताल लाया गया है। राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने राजू के होश आने पर कानपुर के व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा और हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी को भी फोन किया था। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।