Social media Viral News : दर्शको ने नीता अंबानी से मांगे पैसे, कहा- "10 हजार Paytm कर दो..." , यहाँ देखें मजेदार विडियो...
Social media Viral News: Viewers asked for money from Nita Ambani, said- "Pay 10 thousand Paytm...", watch the funny video here... Social media Viral News : दर्शको ने नीता अंबानी से मांगे पैसे, कहा- "10 हजार Paytm कर दो..." , यहाँ देखें मजेदार विडियो...




Social media Viral News :
नया भारत डेस्क : देश में IPL का त्योहार चल रहा है। इस दौरान टीम को सपोर्ट करने नीता अंबानी पहुंची थी। जैसे ही नीता अंबानी प्लेग्राउंड में दर्शकों को दिखीं वैसे ही लोग उन्हें आवाज लगाने लगे। स्टेडियम में बैठे लोग उन्हें चिल्ला-चिल्ला कर बुलाने लगे। इस पल का वीडियो किसी ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फिलहाल यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। (Social media Viral News)
शख्स ने नीता अंबानी से मांग लिए पैसे
वीडियो में लोग नीता अंबानी को आवाज लगाते हुए दिख रहे हैं। दर्शकों के बीच से कोई व्यक्ति उन्हें नीता मैम...नीता मैम... कहकर पुकार रहा था। वहीं एक अन्य दर्शक उन्हें नीता काकी कहकर बुला रहा था। लोगों की आवाज कान में पड़ते ही नीता अंबानी ने उनकी तरफ पलट कर देखा और हाथ हिलाते हुए उनका अभिनंदन किया। इतने में दर्शकों के बीच से एक और आवाज आई। दर्शकों के बीच से एक शख्स ने कहा कि नीता मैम 10 हजार रुपए पेटीएम कर दो। (Social media Viral News)
यहाँ देखें विडियो-