CG 2 मौत BIG NEWS: दर्दनाक सड़क हादसा...दो बाइकों में भिड़ंत...आमने-सामने टक्कर से दोनों चालकों की मौत....दो छात्रों की हालत गंभीर....
दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। CG 2 death : Traumatic road accident... two bikes collided... both the drivers died in a head-on collision




CG 2 death : Traumatic road accident... two bikes collided, both the drivers died in a head-on collision
सुकमा। दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना सुकमा के गादीरात से 5 किलोमीटर दूर हुई। घटना एक एक की मौत तो मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तेमेलवाड़ा निवासी पोडियाम सुक्का, अपने दो बच्चों को गोरली आश्रम छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था। इस दौरान बाइक चला रहे मिनपा के रहने वाले भीमा की बाइक गादीरास से पांच किमी दूर मिचिपारा में आ रही बाइक से टकरा गयी।
सामने वाली बाइक को रामा नियानार चला रहा था। रामा बाइक से सप्ताहिक बाजार से लौट रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं मौके पर ही वेक्को भीमा की मौत हो गयी।
इस घटना में सोढ़ी रामा की हालत गंभीर थी, जिसे जिला अस्पताल में लाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं आश्रम में पढ़ने वाले 10 साल के राकेश , 8 साल के नरेश और उनके पिता पोडियामी सुक्का की हालत गंभीर है।