CG- Love, Sex फिर प्रेग्नेंट हो गई युवती: 4 सालों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म.... एक बच्चे को भी दिया जन्म.... बोला, 'अब नहीं करूंगा शादी'.... फिर जो हुआ.... अब अरेस्ट.....
Chhattisgarh Crime News जशपुर।️ युवती को विगत 04 वर्ष से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी नागेन्द्र राम को लोदाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️




Chhattisgarh Crime News
जशपुर।️ युवती को विगत 04 वर्ष से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी नागेन्द्र राम को लोदाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ चौकी लोदाम थाना जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 130/22 धारा 376 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। 23 वर्षीय युवती ने चौकी लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसे ग्राम झोलंगा का रहने वाला नागेन्द्र राम शादी कर पत्नी बनाने का झांसा देकर दिनांक 11.04.2017 को दुष्कर्म किया एवं उसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
नागेन्द्र राम के लगातार दुष्कर्म करने से युवती गर्भवती हो गई एवं दिनांक 10.02.2020 को एक लड़का बच्चा को जन्म दी है। आरोपी के शादी करने से इंकार करने पर पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गंभीर अपराध की घटना होने पर चौकी लोदाम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर आरोपी नागेन्द्र को उसके ग्राम से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी नागेन्द्र राम उम्र 28 साल निवासी झोलंगा चौकी लोदाम के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।