CG- बुरी तरह झुलसा छात्र: चावल बन रहे गंजे में गिरा 5 साल का मासूम... हालत गंभीर.....

5-year-old innocent student fell in pot being prepared for rice, 5-year-old innocent student fell in pot, Bijapur, Chhattisgarh

CG- बुरी तरह झुलसा छात्र: चावल बन रहे गंजे में गिरा 5 साल का मासूम... हालत गंभीर.....
CG- बुरी तरह झुलसा छात्र: चावल बन रहे गंजे में गिरा 5 साल का मासूम... हालत गंभीर.....

5-year-old innocent student fell in pot

Bijapur, Chhattisgarh : चावल बन रहे गंजे में गिरकर 5 साल का मासूम झुलस गया. बीजापुर जिले में उसूर पोटाकेबिन में किचन के पास हादसा हुआ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मुचाकी हडमा गूँजेपरती का रहने वाला है. घटना के दौरान पोटाकेबिन में अधीक्षक आँगनपल्ली मौजूद थे. छात्र के रोने की आवाज सुनकर पोटाकेबिन के अन्य छात्र और अधीक्षक मौके पर पहुंचे. 

विभागीय अफसर छात्र को देखने अस्पताल पहुंचे. हादसे के बाद प्रशासन के अधिकारी बच्चों और स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं. पोटाकेबिन में चूल्हे पर रखे चावल के गंज में 5 साल का बच्चा गिर गया. हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया है. हादसे से कुछ देर पहले ही चावल पकाने के लिए चूल्हे पर रखा गया था. उसूर पोटाकेबिन में पढ़ाई कर रहे छात्र मुचाकी हड़मा किचन में किसी काम से गया हुआ था. वो चूल्हे के पास पहुंचा. 

अचानक उसका पैर फिसल गया और वो सीधे चूल्हे के ऊपर रखे चावल के गंज में गिर गया. छात्र को सबसे पहले उसूर के अस्पताल लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मासूम को फौरन बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.