CG - सेजस अलनार में जोशीले तरीके से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव का पर्व...

CG - सेजस अलनार में जोशीले तरीके से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव का पर्व...
CG - सेजस अलनार में जोशीले तरीके से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव का पर्व...

सेजस अलनार में जोशीले तरीके से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव का पर्व


जगदलपुर : अलनार के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोज जनप्रतिनिधियों,पालको,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तथा बच्चों के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम मांदर के सरपंच मंगतूराम कश्यप  तथा विशिष्ट अतिथि अलनार के सरपंच अस्तु राम मौर्य एवं हेमंत सेठिया, भोलाराम, कांतो पटेल, सेवा निवृत शिक्षक महेंद्र सेठी सहित पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों का पुष्प गुछ से स्वागत हुआ तथा  नन्हे-मुन्ने बच्चों विद्यार्थियों का आरती उतारकर, तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल अजय कोर्राम ने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना, उनकी आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें नए सत्र में सफलता की कामना करना होता है। यह उत्सव छात्रों के बीच एक का मेलजोल वातावरण निर्मित करता है। दो माह की छुट्टीयो के बाद बच्चों को विद्यालय में आने की उत्सुकता साफ देखी जा सकती है।

इस शाला प्रवेश उत्सव में अतिथियों द्वारा किताबो का भी वितरण किया गया। तत्पश्चात बच्चों, पलको तथा सभी अथितियों का न्योता भोज के तहत संयुक्त रूप से दोपहर का भोजन हुआ । प्रवेश उत्सव का विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया वही कार्यक्रम में उपस्थित पालक भी स्कूल के वातावरण एवं वहां के शिक्षकों को देखकर उत्साहित नजर आए।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका जिसमे स्पंदन पाराशर, नेहा श्रीवास, एम. पुष्पा जैन, ज्योति कुजूर, स्मृति कुजूर, पूजा रंगारी, संजय मंडावी, श्रीकांत कश्यप, नरेश देवांगन, चुलेश्वर,अजीत कुशवाहा,हर्ष शशांक शेंडे, राहुल कुमार पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ नड़गु सेठिया, कैलाश सेठिया, नीलम बाड़ा आदि उपस्थित रहे।