CG ब्रेकिंग : RIT college में MBA 1st semester के छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन बड़ी लापरवाही छात्राओं ने किया हंगामा... जाने क्या है मामला...




RIT college में MBA 1st semester के छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन बड़ी लापरवाही छात्राओं ने किया हंगामा
रायपुर। RIT कॉलेज में छात्राओं को गुमराह कर आज परीक्षा के दिन बैठने नही दिया गया जिसकी सूचना मिलते ही मुकुल वर्मा अपने साथी गण एवं पीड़ित छात्राओं के साथ कॉलेज पहुंच कर हंगामा कर दिया लापरवाही यह थी की 22 छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र नही होने के करण उन्हें परीक्षा में नही बैठने दिया गया।
छात्राओं की सभी दस्तावेज परीक्षा संबंधित फीस जमा होने के बावजूद भी उनकी प्रवेश पत्र में चूक कॉलेज प्रशासन द्वारा हुई और छात्राओं गुमरहा किया गया जिसकी सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन के डायरेक्टर से बात कर छात्राओं को परिक्षा में बैठने एवं सभी समस्याओं को 24 घंटे के अंदर ठीक करने का आश्वासन दिया गया।