चालान नही समाधान - लोहारा पुलिस का नया अभियान। यातायात जागरूकता लाने मौके पर ही वाहन चालको के दस्तावेज कराये जा रहे है दुरूस्त । चलित थाना के माध्यम से पहले दिवस कुल 68 वाहन चालको का - 18- लायसेंस ,13- बीमा, 23- हैलमेट , 14- नम्बर प्लेट कराये गये दुरूस्त थाना लोहारा ,परिवहन विभाग, लोक सेवा केन्द्र , के माध्यम से यातायात जागरूकता लाने एक प्रयास




कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मोनिका परिहार के दिशा निर्देश मे एंव जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहु के सहयोग से थाना लोहारा द्वारा थाना क्षेत्र मे यातायात नियमो का पालन यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने एक नई पहल अभियान - चालान नही समाधान, आज दिनांक 23/09/21 को चलित थाना के माध्यम से प्रारंभ करते हुए मौके पर ही वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही ना कर वाहन चालको के जरूरी दस्तावेज दुरूस्त करवाया गया जिसमे मौके पर ही यदि वाहन चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस नही है तो परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से तुरंत ही ड्रायविंग लायसेंस की प्रक्रिया आवेदन कराया गया जिन वाहन चालको के पास वाहन का बीमा नही है उनका बीमा कराया गया साथ ही एैसे वाहन चालक जो हैलमेट का उपयोग नही कर रहे है उनका चालान ना काटकर हैलमेट की उपयोगीता बताकर मौके पर ही हैलमेट दिया गया साथ ही ऐसे वाहन चालक जो अब तक अपने वाहनो मे नम्बर नही लिखवाये है
या गलत तरिके से लिखवाये है उनके वाहनो पर मौके मे ही तत्काल सही तरिके से नम्बर लिखवाया गया इस तरह से वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना लोहारा द्वारा चलित थाना के माध्यम से पहले दिवस कुल 68 वाहन चालको का जिसमे 18- ड्रायविंग लायसेंस ,13- बीमा संबंधी, 23- हैलमेट , 14- नम्बर प्लेट दुरूस्त कराकर वाहन चालको को यातायात नियमो से अवगत कराकर पालन करने जागरूक किया गया थाना लोहारा जिला कबीरधाम के अभियान - चालान नही समाधान प्रारंभ किया गया है जिससे लोगो मे यातायात नियमो का पालन करने के प्रति जागरूकता आयेगी साथ ही वाहन दुर्घटना मे भी कमी आयेगी ।