जिले के अंदर मोटरसाइकिल में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने एवं यातायात के नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं। कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा 08 मोटरसाइकिल चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही




कवर्धा, थाना सिटी कोतवाली दिनांक-03/01/2022 को वाहन चेकिंग के दौरान तेज आवाज/ पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे दुपहिया वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें (1) विक्की सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 08 ए.डी. 3549, (2) राम किशन साहू वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.के. 4096, (3) पलास चौहान उम्र 22 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एल.डी. 1610, (4) विजय कश्यप, वाहन क्रमांक सी.जी. 09 -5193, (5) गौरव चंद्रसेन उम्र 19 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.एल. 5674, (6) राहुल मरकाम उम्र 22 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.एम. 3369,(7) अमन कोसले उम्र 19 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एन.ए. 3366, (8) ए.डी. कुर्रे उम्र 21 वर्ष वाहन क्रमांक 09 जे.एल. 7222, उक्त वाहन चालकों के द्वारा तेज आवाज वाले साइलेंसर/ बिना नंबर के वाहन चलाते पाए गए जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 6400/ रुपये का सामान शुल्क वसूल किया गया।