CG BEMETARA:साजा GPS स्कूल के नवीन भवन के उद्घाटन में पहुंचे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे,पूर्व छात्र को किया सम्मानित कर संस्था की पढ़ाई व्यवस्था को सराहा,साजा ब्लाक में नंबर वन पर है GPS School




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ब्लॉक मुख्यालय साजा स्थित जीनियस पब्लिक इंग्लिश मीडियम के नवीन स्कूल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। जहाँ पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आगमन पर मंत्री जी काभव्य रूप स्वागत किया गया ततपश्चात मंत्री जी ने स्कूल के नवीन सुसज्जित भवन का उद्घाटन व लोकार्पणरिबन काटकर शुभारंभ किये सर्वप्रथम मंत्री द्वारा मां सरस्वती पूजा अर्चना किये जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक गण के द्वारा मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकरके स्वागत किये
साजा विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे नेस्कूल के बच्चो को संम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दौर में पढाई की व्यवस्था की आज से तुलना करते हुए जीनियस पब्लिक स्कूल को साजा क्षेत्र का बेहतरीन अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बताया,मंंत्री चौबे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बदलाव आ रही है,और इसी के संकल्प को ध्यान में रखकर जीनियस पब्लिक स्कूल क्षेत्र के विद्यार्थियों को भरपूर लाभ प्रदान किया जा रहा है। संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह बेहतरीन अवसर के साथ सुविधा उपलब्ध कराने पर संस्था के सभी संचालक एव प्रिंसिपल व स्टॉफ को बधाई दिये
वही इस अवसर पर स्कूल के पूर्व छात्र चंद्रप्रकाश वर्मा को नीट की परीक्षा मे 566 वां रैंक पाने पर संस्था के नाम के साथ साजा क्षेत्र का नाम रौशन करने पर मंत्री के हाथों सम्मानित किया
स्कुल के संचालक गण द्वारा मुख्य अतिथि रवींद्र चौबे का प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं अन्य अतिथि यो का सम्मान किये
स्कुल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन में उपस्थित शालिनी मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत साजा,संतोष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी साजा,ओमप्रकाश वर्मा पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, पूरण बागरेचा,कमलाकांत मिश्रा, गौतम जैन,स्कुल के संचालक योगेश बागरेचा, राकेश मिश्रा,झगगर वर्मा, संजय जैन,पूर्णानन्द,मनीष जैन , प्राचार्य रिचर्डसन जान,स्कुल के पुरे स्टाफ ,डिप्टी कलेक्टर व साजा एसडीएम धनराज मरकाम,साजा सीईओ कांति ध्रुव,साजा.तहसील दार विनोद बंजारे,साजा टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज सहित समस्त बच्चे पालक व पदाधिकारी सहित संस्था के स्टॉफ मौजूद रहे।