IAS Tina Dabi Pregnant : आ गई बड़ी खुशखबरी! जल्द माँ बनने वाली है IAS टीना डाबी, छुट्टी के लिए लिखा पत्र...
IAS Tina Dabi Pregnant: Great news has come! IAS Tina Dabi is going to be a mother soon, wrote a letter for leave... IAS Tina Dabi Pregnant : आ गई बड़ी खुशखबरी! जल्द माँ बनने वाली है IAS टीना डाबी, छुट्टी के लिए लिखा पत्र...




IAS Tina Dabi Pregnant :
नया भारत डेस्क : टीना डाबी अपने फैसलों और अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। एक बार फिर IAS टीना डाबी सुर्ख़ियों में हैं। इस बार वजह ऐसी है कि आप भी खुशियों से झूम उठेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुचर्चित कलेक्टर टीना डाबी के घर में नया मेहमान आने वाला है। (IAS Tina Dabi Pregnant)
मां बनने वाली है टीना डाबी
मिली जानकारी के अनुसार, टीना डाबी आने वाले सितंबर माह में टीना अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उनके लंबी-चौड़े फैन क्लब के लिए यह काफी खुशियों वाली खबर है। वर्तमान में प्रेग्नेंसी को देखते हुए जैसलमेर की जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें जयपुर में फिलहाल नाॅन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उसके बाद वे आगामी दिनों में मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर जाएंगी। (IAS Tina Dabi Pregnant)
बीते साल अप्रैल में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी करने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इस महिला अफसर के गर्भवती होने का खुलासा गत माह उस समय हुआ था, जब वो अपने जिले में विस्थापित पाकिस्तानी नागरिकों से मिलने पहुंची थीं। दरअसल, पाकिस्तानी बुजुर्ग महिलाओं ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था। इस पर टीना डाबी खिलखिला कर हंस पड़ी थीं और उन्होंने कहा कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं। लेकिन पाकिस्तानी विस्थापित महिलाएं उन्हें लगातार बेटा होने का आशीर्वाद दे रही थीं। (IAS Tina Dabi Pregnant)
छुट्टी के लिए सरकार को लिखा पत्र
वहीं, दूसरी तरफ जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए बताया, राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है, ताकि इस परिस्थितियों में काम का ज्यादा प्रेशर न हो। हालांकि, आगामी दिनों में टीना जल्द ही मैटेरनिटी लीव पर जाएंगी। (IAS Tina Dabi Pregnant)
ट्रांसफर को लेकर टीना ने कही ये बात
टीना डाबी ने कहा कि आगामी 2-3 दिन में आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम आने की संभावना है। जब तक ट्रांसफर लिस्ट नहीं आती, तब तक वो जैसलमेर कलेक्टर का काम करती रहेंगी।
पूरी की घर जानें की तयारी
उधर, जुटाई गई जानकारी के अनुसार कलेक्टर टीना डाबी ने जैसलमेर से जयपुर जाने की पूरी तैयारी कर ली है। महिला अधिकारी ने अपना घरेलू सामान भी पैक करके जयपुर भिजवा दिया है। आईएएस टीना को उम्मीद है कि 1-2 दिन के अंदर ही उनके ट्रांसफर के ऑर्डर आ जाएंगे। फिलहाल वो अपने घर में बने दफ्तर से जरूरी कामकाज और फाइलों के निस्तारण का कार्य कर रही हैं। साथ ही जरूरी मीटिंग्स में भी हिस्सा ले रही हैं। (IAS Tina Dabi Pregnant)
पिछले साल संभाला था जैसलमेर कलेक्टर का पद
बता दें कि जैसलमेर में भी कलेक्टर के पद पर रहते हुए आईएएस टीना ने कई बेहतरीन कार्य किए हैं। खासकर डेजर्ट फेस्टिवल के आयोजन में भी कई नवाचार कर देशी-विदेशी सैलानियों को आनंदित कर दिया था।
महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए किए कई काम
इसके अलावा, जैसलमेर में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और महिला शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ कई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दिसंबर माह से 3 माह के लिए एक विशेष अभियान भी आयोजित किया था, जिसके भी परिणाम काफी सकारात्मक रहे थे। इसके अलावा अन्य कई बेहरीन कार्यों में कलेक्टर डाबी ने जैसलमेर में अपनी छाप छोड़ी है। (IAS Tina Dabi Pregnant)