Woman Sells Armpit Hair : ये महिला कमाती है हर महीने 7 लाख रुपये, बदले में लोगों को बेचती है ये चीज...

Woman Sells Armpit Hair: This woman earns Rs 7 lakh every month, in return she sells this thing to people... Woman Sells Armpit Hair : ये महिला कमाती है हर महीने 7 लाख रुपये, बदले में लोगों को बेचती है ये चीज...

Woman Sells Armpit Hair : ये महिला कमाती है हर महीने 7 लाख रुपये, बदले में लोगों को बेचती है ये चीज...
Woman Sells Armpit Hair : ये महिला कमाती है हर महीने 7 लाख रुपये, बदले में लोगों को बेचती है ये चीज...

Woman Sells Armpit Hair :

 

नया भारत डेस्क : दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जो अजीबोगरीब तरीके से भी ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं. आजकल ऐसी ही एक महिला काफी चर्चा में है, जिसने पैसे कमाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है कि जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, महिला अपने कांख के बाल बेचकर पैसे कमा रही है और वो भी इतना कि आप सोच भी नहीं सकते. क्या आपने कभी सोचा था कि कोई इस तरीके से भी पैसे कमा सकता है? (Woman Sells Armpit Hair)

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम फेनेला फॉक्स (Fenella Fox) है. वह ब्रिटेन के वोरसेस्टर की रहने वाली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 वर्षीय फेनेला ऑनलाइन अपने कांख के बाल बेचकर हर महीने 9500 डॉलर यानी करीब 7 लाख 89 हजार रुपये की कमाई कर रही हैं यानी इस हिसाब से साल में उनकी कमाई करीब 95 लाख रुपये हुई. (Woman Sells Armpit Hair)

अब तक कमा चुकी है 5 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेनेला कहती हैं कि अपने कांख के बालों से वो अब तक 5 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर चुकी हैं यानी इस अजीबोगरीब काम ने उन्हें करोड़पति बना दिया है. हालांकि फेनेला भले ही इस काम से लाखों-करोड़ों रुपये कमा रही हैं, लेकिन लोग उन्हें वो इज्जत नहीं देते, जो वो चाहती हैं. फेनेला का कहना है कि लोग उन्हें गंदी नजरों से देखते रहते हैं और कई तो उन्हें ब्लैकमेल भी करने की कोशिश करते हैं. (Woman Sells Armpit Hair)

इस वजह से नहीं मिल रहा कोई बॉयफ्रेंड

फेनेला कहती हैं कि वो इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्हें डेट करने के लिए कोई मर्द ही नहीं मिल रहा, क्योंकि लोगों ने अपने मन में उनके प्रति ये धारणा बना ली है कि वो किसी के साथ भी शारीरिक संबंध बना लेती होंगी. लोगों की इस सोच ने उनकी लाइफ को और भी चैलेंजिंग बना दिया है. (Woman Sells Armpit Hair)