Teeth Whitening Tips : ख़त्म नहीं हो रहा है दांतों का पीलापन, आज ही नींबू के साथ ये चीज मिलाकर लगायें, सफेदी से चमकने लगेंगे आपके दांत, यहाँ देखे आसान तरीका...
Teeth Whitening Tips: The yellowing of the teeth is not ending, mix this thing with lemon and apply it today, your teeth will start shining with whiteness, see here the easy way... Teeth Whitening Tips : ख़त्म नहीं हो रहा है दांतों का पीलापन, आज ही नींबू के साथ ये चीज मिलाकर लगायें, सफेदी से चमकने लगेंगे आपके दांत, यहाँ देखे आसान तरीका...




Teeth Whitening Tips :
नया भारत डेस्क : दांतों का पीलापन कोई बड़ी परेशानी नहीं है, लेकिन ये कभी ना कभी आपको परेशान कर सकता है. यह शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि हम अपने चेहरे का ध्यान रखने के साथ दांतों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें. डॉक्टर्स भी दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह देते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद कई लोगों के दांतों पर पीलापन रहता ही है और कई बार इनकी वजह से मुंह से बदबू भी आने लग जाती है. (Teeth Whitening Tips)
दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग कई बार डॉक्टर्स के पास जाते हैं और इनकी व्हाइटनिंग कराते हैं जिस पर अच्छा खासा पैसा खर्च होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने दांतों को साफ करने के लिए अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो आपके दांतो को चमकाने में आपकी मदद कर सकते हैं. (Teeth Whitening Tips)
बेकिंग सोडा और नींबू
दांतों की चमक को बढ़ाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स कर लेना है, फिर इसे अपने दांतों पर रगड़ें और फिर कुल्ला कर लें. इसके अलावा भी आप दांतो का पीलापन हटाने के लिए कई और देसी नुस्खे आजमा सकते हैं. आइए बताते हैं आपको कुछ और तरीके. (Teeth Whitening Tips)
अंडे का छिलका
अंडे के छिलकों का इस्तेमाल भी आप दांतो का पीलापन हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप इसके छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें और फिर उससे दातों को साफ करें. (Teeth Whitening Tips)
सरसों का तेल और नमक
किचन में पाया जाने वाला सरसों के तेल में नमक मिलाकर दांतो पर इसको रगड़ना है और फिर कुल्ला कर लें. इससे दांतों का पीलापन दूर हो सकता है.