CG- 3 नक्सली ढेर BREAKING: DRG जवान और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी, हथियार भी बरामद.....

Chhattisgarh News, police-naxalite encounter, 3 Maoists killed, Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में DRG के जवान और नक्सलियों के बीच पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ की खबर है. तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हथियार भी बरामद किया गया है. बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र का मामला है. नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर जवान निकले थे. अभी भी मुठभेड़ जारी है. सर्चिंग जारी है.

CG- 3 नक्सली ढेर BREAKING: DRG जवान और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी, हथियार भी बरामद.....
CG- 3 नक्सली ढेर BREAKING: DRG जवान और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी, हथियार भी बरामद.....

Chhattisgarh News, police-naxalite encounter, 3 Maoists killed

 

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में DRG के जवान और नक्सलियों के बीच पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ की खबर है. तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हथियार भी बरामद किया गया है. बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र का मामला है. नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर जवान निकले थे. अभी भी मुठभेड़ जारी है. सर्चिंग जारी है.

दिनांक 26.11.2022 को जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य माओवादियों की ग्राम पोमरा और हल्लूर में उपस्थिति की सूचना पर नक्सल अभियान हेतु रवाना हुए थे. अभियान के दौरान दिनांक 26.11.2022 को प्रातः लगभग 07:30 से 07:45 बजे के मध्य पोमरा के जंगल (थाना मिरतुर से 14 किमी पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

 मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 03 माओवादियों के शव (02 male and one female) और .303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया. DRG/STF/CRPF teams द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए. घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की खबर है. कल देर शाम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर जवान निकले थे. आज सुबह करीब 8 बजे CRPF, DRG और STF के जवानों के साथ मुठभेड़ हुआ. मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ हुआ है.