Flight Ticket Price : अब हवाई सफ़र हुआ महंगा! 1000 रुपये तक महंगा हुआ फ्लाइट का टिकट, जाने पूरी डिटेल...
Flight Ticket Price: Now air travel becomes expensive! Flight ticket becomes costlier by Rs 1000, know complete details... Flight Ticket Price : अब हवाई सफ़र हुआ महंगा! 1000 रुपये तक महंगा हुआ फ्लाइट का टिकट, जाने पूरी डिटेल...




Flight Ticket Price :
नया भारत डेस्क : इंडिगो कंपनी का हवाई सफर अब पहले से महंगा हो गया है। एयरलाइन ने पैसेंजर्स से एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूलने को लेकर फरमान जारी किया है। एयरलाइन अब हर टिकट पर 300 से लेकर 1 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा वसूल करेगी। नया नियम 6 अक्टूबर से लागू हो गया है। इंडिगो को भारत का बजट कैरियर भी कहा जाता है। इंडिगो एयरलाइन की ओर से वीरवार (5 अक्टूबर) को अपना एलान किया गया है। नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स दोनों पर लागू होगा। जिसके बाद अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की बढ़ी कीमतों की भरपाई को लेकर एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जाएगा। (Flight Ticket Price)
कितना महंगा हुआ टिकट
रात 12 बजे से इंडिगो की फ्लाइट टिकट बुक करवाने पर आपको पहले से अधिक चार्ज देना होगा। इंडिगो की घरेलू और विदेशी दोनों उड़ानों पर फ्यूल चार्ज लेने का फैसला लिया गया है। एयरलाइंस ने इस चार्ज को दूरी के हिसाब से बांट दिया है। दूरी के मुताबिक अलग-अलग दरें लागू हो गई है। जहां सबसे कम फ्यूल चार्ज 300 रुपये हैं तो वहीं सबसे अधिक 1000 रुपये है। (Flight Ticket Price)
इंडिगो के नए फैसले के मुताबिक 0-500 किमी पर 300 रुपये , 501-1000 किमी पर 400 रुपये, 1001-1500 किमी पर 550 रुपये, 1501-2500 किमी पर 650 रुपये, 2501-3500 किमी पर 800 रुपये और 3501 किमी से अधिक पर 1000 रुपये फ्यूज चार्ज वसूला जाएगा। एयरलाइंस ने ये फैसला एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के तहत लिया है। (Flight Ticket Price)