Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की नए साल में पहली बड़ी खरीदारी, 100 साल पुरानी कंपनी से डील, खरीद ली हिस्सेदारी....

Mukesh Ambani: Mukesh Ambani's first big purchase in the new year, deal with 100-year-old company, bought off.... Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की नए साल में पहली बड़ी खरीदारी, 100 साल पुरानी कंपनी से डील, खरीद ली हिस्सेदारी....

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की नए साल में पहली बड़ी खरीदारी, 100 साल पुरानी कंपनी से डील, खरीद ली हिस्सेदारी....
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की नए साल में पहली बड़ी खरीदारी, 100 साल पुरानी कंपनी से डील, खरीद ली हिस्सेदारी....

Mukesh Ambani : 

 

नया भारत डेस्क : भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे, गूगल के लैरी पेज और Serge Brin को पीछे छोड़ अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हर दिन अपने कारोबार को तेजी से बढ़ा रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने कई बड़ी डीलों को फाइनल किया है. अब नए साल की शुरुआत में एक बार फिर बड़ी डील फाइनल कर दी है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) गुजरात की कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD) और जूस बनाने वाली कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एसएचबीपीएल) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इस बारे में रिलायंस रिटेल ने ऐलान किया है.  (Mukesh Ambani)

100 साल पुरानी है कंपनी

रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) ने एक बयान में कहा है कि यह अधिग्रहण आरसीपीएल को अपने पेय पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा. 100 साल पुरानी पेय निर्माता कंपनी के मौजूदा प्रवर्तक हजूरी परिवार के पास एसएचबीपीएल की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी. 
इस संयुक्त उद्यम के साथ रिलायंस पेय खंड में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा, जो पहले से ही प्रतिष्ठित ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण कर चुका है. इसके अलावा उत्पाद पोर्टफोलियो और उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव विकसित करने के लिए फॉर्मूलेशन में सोस्यो की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सकता है.  (Mukesh Ambani)

पेय व्यवसाय का करती है संचालन

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक एफएमसीजी यूनिट है और देश की प्रमुख खुदरा कंपनी आरआरवीएल की अनुषंगी है. साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी द्वारा स्थापित कंपनी प्रमुख ब्रांड ‘सोस्यो’ के तहत अपने पेय व्यवसाय का संचालन करती है. (Mukesh Ambani)

कंपनी के पास हैं 100 से ज्यादा फ्लेवर्स

Sosyo कार्बोनेटेड पेय पदार्थों का प्रोडक्शन करती है. यह जूस बनाने वाला लगभग 100 साल पुराना इंडियन ब्रांड है. ये कंपनी गुजरात में Sosyo, Kashmira, Lemee, Ginlim, Runner, Opener, Hajoori Soda और S'eau जैसे ब्रांडों के साथ मिलकर काम कर रही है. इस समय कंपनी के पास 100 से भी ज्यादा फ्लेवर्स हैं, जिस पर कंपनी काम कर रही है. (Mukesh Ambani)