Lioness-Viral-Video : शख्स ने अपने ही दोस्त को शेरनी के पिंजरें में किया बंद, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी- देखें वीडियो...

Lioness-Viral-Video: The person locked his own friend in the cage of the lioness, then what happened... The soul will tremble after seeing the sight - watch the video... Lioness-Viral-Video : शख्स ने अपने ही दोस्त को शेरनी के पिंजरें में किया बंद, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी- देखें वीडियो...

Lioness-Viral-Video : शख्स ने अपने ही दोस्त को शेरनी के पिंजरें में किया बंद, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी- देखें वीडियो...
Lioness-Viral-Video : शख्स ने अपने ही दोस्त को शेरनी के पिंजरें में किया बंद, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी- देखें वीडियो...

Sherni Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया हर तरह के नज़ारे देखने को मिलते है, अभी जो वीडियो सामने आया है वो सचमुच किसी के भी रोंगटे खड़े कर दिया. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जिसने मजाक में अपने दोस्तों को शेरनी के पास छोड़ दिया और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया सचमुच हिलाकर रख देगा. हिला देने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Lioness-Viral-Video)

दोस्तों को शेरनी के पास पहुंचाया

हैरान करने वाले कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी ऐसे कमरे में बंद है, जहां चारों तरफ लोहे के दरवाजे खड़े हैं. मालूम होता है कि तभी शख्स अपने दोस्तों के साथ शेरनी को दिखाने के लिए पहुंचा. दोस्त शेरनी को बाहर से देख ही रहे थे कि तभी उसने मजाक करने का प्लान बनाया. इसके लिए शख्स ने आराम से लोहे का दरवाजा खोला और अपने दोनों दोस्तों को शेरनी के पास पहुंचा दिया. (Lioness-Viral-Video)

रोंगटे खड़े कर देगा नजारा

देखकर हिल जाएंगे कि अगले ही सेकंड शख्स दौड़कर बाहर निकल आया और दरवाजा बंद कर दिया. इधर दोस्त शेरनी के पास ही खड़े रह गए. फ्रेम के अगले हिस्से में देख सकते हैं कि दोस्त को बाहर खड़ा देख शेरनी के पास खड़ा लड़का अंदर तक हिल गया. इसके बाद अब जो नजारा दिखाई दिया वो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा. देख सकते हैं कि शख्स को अपने पास खड़ा देखकर शेरनी ने हमला कर दिया. वो उसकी पीठ पर कई बार हमला करती है. इधर बाहर खड़ा दोस्त सिर्फ हंसता रहता है. (Lioness-Viral-Video)

यहां देखें वीडियो-

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Earth Reels (@earth.reel)