महिला टीचर की बेदम पिटाई VIDEO: वीडियो गेम छीनने से नाराज स्टूडेंट ने टीचर को बेरहमी से पीटा... धक्का देकर गिराया... फिर लात-घूसे बरसाए... देखें वीडियो......

Viral video, Student beats up female teacher, pushed her down, kicked and punched

महिला टीचर की बेदम पिटाई VIDEO: वीडियो गेम छीनने से नाराज स्टूडेंट ने टीचर को बेरहमी से पीटा... धक्का देकर गिराया... फिर लात-घूसे बरसाए... देखें वीडियो......
महिला टीचर की बेदम पिटाई VIDEO: वीडियो गेम छीनने से नाराज स्टूडेंट ने टीचर को बेरहमी से पीटा... धक्का देकर गिराया... फिर लात-घूसे बरसाए... देखें वीडियो......

Viral video, Student beats up female teacher, pushed her down, kicked and punched

नयाभारत डेस्क। सोशल मीडिया में महिला टीचर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 17 साल के छात्र ने गुस्से में आकर पहले तो महिला टीचर को तेजी से धक्का दिया। जब वो जमीन पर गिर गई तो उस 15 पंच मारे। छात्र की पिटाई में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला टीचर को अस्पताल ले जाया गया। मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है। मतांजस हाई स्कूल में छात्र ने अपने शिक्षक को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने छात्र का वीडियो गेम छीन लिया था। 

वीडियो में एक छात्र को शिक्षक के पास दौड़ते हुए पहुंचा और उसे जमीन पर धकेलकर फिर लात से मारते हुए देखा जा सकता है। उसने टीचर को तबतक पीटा और लात से मारा जबतक कि लोगों ने उसे जबरन नहीं हटाया। घटना तब हुई जब शिक्षक ने कक्षा के दौरान छात्र का निन्टेंडो स्विच छीन लिया। शिक्षक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि उसकी पसलियां टूट गई हैं और महत्वपूर्ण चोटें आई हैं।