Monkey Viral News: पेड़ पर चढ़े शख्स की बंदरों ने बजाई बैंड, किया कुछ ऐसा..., नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो...

Monkey Viral News: The monkeys played the band of the person who climbed the tree, did something like this..., will not stop laughing after seeing the view- watch the video... Monkey Viral News: पेड़ पर चढ़े शख्स की बंदरों ने बजाई बैंड, किया कुछ ऐसा..., नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो...

Monkey Viral News: पेड़ पर चढ़े शख्स की बंदरों ने बजाई बैंड, किया कुछ ऐसा..., नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो...
Monkey Viral News: पेड़ पर चढ़े शख्स की बंदरों ने बजाई बैंड, किया कुछ ऐसा..., नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो...

Monkey Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शेर जहां अपने खूंखार अंदाज के लिए पहचान रखते हैं तो वहीं बंदर अपनी शरारतों के लिए मशहूर हैं. वे कभी किसी को थप्पड़ मारकर भाग जाते हैं तो कभी किसी का सामान लेकर निकल जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो है तो बंदरों की शरारत से जुड़ा लेकिन उसका लेवल अलग ही. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह पेड़ पर बंदरों के झुंड के बीच फंस जाता जाता है. यहां उसकी ऐसी हालत हो गई कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Monkey Viral News)

बंदरों से पंगा पड़ा भारी

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है जैसे एक शख्स पेड़ पर चढ़ा हुआ है तभी वहां दो बंदर भी आ जाते हैं. शख्स जिस डाल पर चढ़ा हुआ है बंदर उसी पर बैठ जाता है और जोर-जोर से टहनी को हिलाने लगता है. इससे होता यह है कि शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और जमीन पर गिरने लगता है. बंदर भी यह ठान कर ही आया था कि शख्स को गिराकर ही दम लेगा. वो बार-बार टहनी पर उछल रहा होता है जिससे शख्स जल्दी से गिर जाए. बंदरों की शरारत से जुड़ा एक और नमूना इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. (Monkey Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-